सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मई, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शायरी संग्रह

अगर खुद को संभालने में नाकाम रहोगे वक्त निकल जाएगा पीछे छूट जाओगे फिर अपनी खता ढूंढोगे भाग्य को कोसते रहोगे जो अपने हुनर से सही दिशा में आगे बढ़ोगे समाज में अच्छी पहचान बन जाएगी हमेशा स्वार्थी व्यक्ति से सतर्क रहना चाहिए कुछ लोग ऐसे होते हैं अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाते हैं और मकसद में कामयाब होने के बाद साथ छोड़ कर निकल जाते हैं

तुम दिल की धड़कनों में रहने लगी हो | Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari

तुम दिल की धड़कनों में रहने लगी हो मोहब्बत का असर ऐसा हो गया है अब अकेले में गुजारा नहीं होगा जिंदा रहकर भी बेजान हो जाऊंगा अगर मेरे साथ तुम्हारे प्यार का सहारा नहीं होगा आजकल मोहब्बत भरी नजरों से देखने लगी है मेरे मन का चैन करार लूटने लगी है पाने को इस कदर बेचैन हूं जैसे गाड़ी प्लेटफार्म से छूटने लगी है हर वक्त ख्वाबों खयालों में रहता हूं मुझे इश्क हो गया है सुध बुध खो बैठा हूं जिंदगी में बहुत ज्यादा रिस्क हो गया हैै मेरे मोहब्बत का असर तुझ में भी हो जाएगा धीरे धीरे प्यार करने लगोगी खुशियों में दिन गुजरने लगेगा ख्वाहिशें मुकम्मल हो जाएगी

ख्वाहिशों को पहचान मिल गई है-Hindi shayari | shayari sangrah

ख्वाहिशों को पहचान मिल गई है मुझे मंजिल की सही राह मिल गई है हौसला बुलंद है आगे बढ़े जा रहा हूं अब कोई बला सफलता प्राप्त करने से रोक नहीं सकती है मुश्किल वक्त में खुद को संभालना आसान नहीं होता है विवेक से सही निर्णय विकट परिस्थिति में कारगर होता है जो इंसान सोच समझकर कार्य करता है जिंदगी में सुख शांति बनी रहती है अपनों के बगैर गुजारा हो नहीं पाएगा जो अहंकार में डूबे रहोगे लोग दूर हो जाएंगे फिर तनहाई में जिंदगी गुजारना पड़ेगा मेहनत का फल मिलेगा कर्तव्य से पीछे मत हटना संघर्षों से खुशियों की सौगात मिलती है जब इंसान अपने हुनर का सही उपयोग करता है हर लम्हा सुकून में गुजरने लगता है

मुझे मोहब्बत हो गई है | Hindi shayari | shayari sangrah

मुझे मोहब्बत हो गई है दिल की धड़कनों में रहने लगी हो हर मुलाकात पर ख्वाहिशों के पूरा होने का एहसास पुख्ता हो रहा है तुम शर्माते हुए मुस्कुराकर इस तरह बात करती हो मेरे इंतजार का हिसाब चुकता हो रहा है सच कह रहा हूं मुझे लत लग गई है अब दूर रहना गवारा नहीं होगा बेतहाशा इश्क करने लगा हूं कभी रुखसत होने के बारे में मत सोचना जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बगैर गुजारा नहीं होगा तुम्हें धीरे-धीरे मुझसे मोहब्बत हो जाएगी मेरे बगैर खुद को अधूरा सा महसूस करोगे यह मेरा वादा है एक दिन धड़कनों में जान बनकर रहने लगूंगा आजकल हद से ज्यादा सताने लगी हो क्या खता हो गई है तनहाई में जीने लगा हूं मन से उमंग लापता हो गई है

रिश्ते टूट जाते हैं | Hindi shayari | shayari sangrah

रिश्ते टूट जाते हैं अगर संभालोगे नहीं अपनों की अहमियत समझना पड़ेगा भागदड़ भरी जिंदगी में किसी को फुर्सत कहां है फिर भी अपनों के लिए वक्त रखना पड़ेगा खुशियों ने दस्तक दिया है किस्मत बदलने लगी है वादों से इरादों में लगातार बदलाव हो रहा है मुश्किलों के दिन निकल गए मैं जन्नत का ख्वाब देखने लगा हूं रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं तल्खियों के खिंचाव से टूट जाएंगे मुश्किल वक्त में कौन साथ देगा जब अपने रूठ जाएंगे वक्त बदलेगा सफलता की राह मिल जाएगी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी अगर अपने हुनर का सही उपयोग करना सीख जाओगे

BEST SHAYARI SANGRAH

अच्छे कर्मों से भाग्य बदल जाएगा वह मंजिल तक जरूर पहुंचेगा जो मुश्किल हालातों में हृदय मजबूत कर कदम आगे बढ़ाएगा बड़े ख्वाब कठोर मेहनत से पुरे होते हैं हुनर से सफलता मिल जाएगी सभी परेशानियां मिट जाएंगी अगर सच्चाई के रास्ते पर चलते रहोगे जिंदगी में खुशियों की महफिल सज जाएगी हकीकत से कभी रुख मोड़ना नहीं अहंकार और स्वार्थ में, किसी का दिल तोड़ना नहीं अपने वादों से ऊंचे ख्वाब दिखाकर बीच सफर में, किसी को छोड़ना नहीं सोच समझकर स्वविवेक से कार्य करना चाहिए अगर सही दिशा में कदम आगे बढ़ाते रहोगे धीरे धीरे सफलता के शिखर पर पहुंच जाओगे

तकदीर में नहीं है मोहब्बत के लिए तरस गए | Hindi shayari | shayari sangrah

तकदीर में नहीं है मोहब्बत के लिए तरस गए वफा में कोई कमी नहीं छोड़ा फिर भी वह बेवफा होकर निकल गए आंखों में नमी का कुसूर मेरा भी है जो इस तरह टूटकर चाहता रहा विफल होने का अंदेशा पहले ही हो चुका था बिखर जाने तक पीछा करता रहा मेरे मुकद्दर के बदलाव में भरपूर योगदान दिया है परिस्थितियों ने तोड़ कर रख दिया था नया जीवनदान दिया है इस एहसान की कीमत चुकाना आसान नहीं है जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बिना मेरा कोई वजूद नहीं होगा रिश्तो को मजबूत इस तरह बनाएंगे जो उम्र भर नहीं टूटेगा जब कठिन परिस्थितियों में टूटकर बिखरने लगा ऐसे वक्त में आत्मविश्वास पैदा किया है उसके सुझाव और मेरे हुनर से मंजिल का सही रास्ता मिला है सच्चाई की विजय, झूठ हार जाता है सत्यवादी इंसान समाज में पहचान पाता है जिधर कदम रखता है बाजी जीत जाता है

सभी शिकवे गिले खत्म हो गए हैं | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | लव शायरी

Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari सभी शिकवे गिले खत्म हो गए हैं मेरी ख्वाहिशों के अनुरूप काम करते हैं आजकल उनके प्यार में इतना इजाफा हुआ है हर लम्हा खुशियों में गुजरने लगा है अरमान पूरे होने लगे हैं हम अच्छे ख्वाब संजोने लगे हैं किस्मत बदलने की आहट होने लगी है परेशानियां खत्म होने लगी है बेचैन दिल में राहत होने लगी है अपने मुस्कान से मेरे दिल का करार छल रही है आंखों से प्यार का सवाल कर रही है मैं उत्तर देने को बेचैन हूं आजकल सुकून से जीना हराम कर रही है बातों ही बातों में तकरार हो गया है रूठ कर बैठी है बवाल हो गया है मनाने की कोशिश लगातार कर रहा हूं खूबसूरत आंखों में प्यार झलकता है दिल की हर बात का इजहार कर दो अब दूर रहना गवारा नहीं लगता है तुम्हारे बिना मेरी जिंदगी का कोई वजूद नहीं होगा रूह में उतर गई हो मोहब्बत धड़कनों में जान बनकर रहने लगी है

तुम्हारे इरादों में वादों को पूरा करने का जुनून है | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह

Hindi shayari | shayari sangrah तुम्हारे इरादों में वादों को पूरा करने का जुनून है मन के सादगी से रूबरू हो गया हूं अब दिल में सुकून है मेरे रूह में सफर कुछ इस तरह करने लगी हो मैं जन्नत का ख्वाब देखने लगा हूं जबसे मोहब्बत हो गई है दिल में करार नहीं रहता है बेकरारी इस तरह सताने लगी है मुलाकात को बेचैन रहने लगा हूं बेवजह रूठ जाना उसके आदतों में शामिल है शिकवे गिले मिटाने की कोशिश हर वक्त करता रहता हूं यूं ही जिंदगी की कश्ती किनारों तक जाएगी मीठी मीठी बातों से मेरे मन का करार छल रही है मुझे अपना बनाने का नया-नया जुगाड़ कर रही है धीरे-धीरे बेशुमार इश्क होने लगा है दूर रहना अब मुमकिन नहीं है तुम्हारी खूबसूरत अदाओं पर दिल हार गया हूं मेरे मन के एहसासों में अपनी मोहब्बत का रस कुछ इस तरह खोल रही हो अब खुशियों की महफिल हर रोज सजेगी

सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | लव शायरी

Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी कुछ इस तरह इशारा मिलने लगा है आजकल नजर मिलते ही शर्माकर मुस्कुराने लगी है हर वक्त मन मुलाकात को बेचैन रहता है मेरे दिल में प्यार का उमंग जगाने लगी है मैं दिल की हकीकत से रूबरू हो गया हूं उसके प्यार ने जन्नत दिखाया है हर पहर बेरुखी रहने लगी थी आजकल खुशियों ने, मुझे अपने घर बुलाया है प्यार की बुनियाद कमजोर मत रखना जिंदगी का सवाल होता है अगर सही चुनाव करने में चूक जाओगे फिर उम्र भर बेरुखी का बवाल होता है जब प्यार होता है दिल का करार खो जाता है बस एक ही ख्याल रहता है मुलाकात हो जाए कुछ बात हो जाए जो अधूरी ख्वाहिशें हैं उसका इजहार हो जाए मुझे प्यार हो गया है अपने दिल की चाहतों का इजहार करना चाहता हूं तुम्हारे बिना गुजारा नहीं होगा साफ कहना चाहता हूं

हिंदी शायरी | शायरी संग्रह | शायरी हिंदी

Hindi shayari | shayari sangrah | shayari Hindi  मुकद्दर बदलने के आसार दिखने लगे हैं हर कदम सही रास्ते पर चलने लगे हैं मंजिल पाने की खुशी बढ़ती जा रही है अरमानों के दीपक जलने लगे हैं मुश्किलों का अंधेरा हटने लगे हैं तुम्हें किसी बात से दुख पहुंचे, मैं नहीं चाहता हूं मेरे वफा पर एक दिन नाज करोगी तुम्हारे नसीब में इतना सच्चा इंसान है मेहनत करोगे सफलता मिलेगी आलस करने से दर पर आई हुई खुशी भी लौट जाती है संघर्षों से किस्मत बदल जाती है हम अपनों से टूटे हैं विश्वास दिलाकर ऐसा लूटा किसी को अपने जख्म दिखाओ खुद की तौहीन होती है आंखों से बहकर आंसू सूख रहे हैं आजकल अपनी ख़ता ढूंढ रहे हैं

खूबसूरत वादों में | हिंदी शायरी | शायरी संग्रह

Hindi shayari खूबसूरत वादों में खुशियों की महफिल सजने लगी है जिंदगी धीरे-धीरे सवरने लगी है मुश्किलों के दिन कट गए अब किस्मत बदलने लगी है तुम रूठ जाती हो मैं टूट जाता हूं खुशियों में जीने की चाहत के रेस में पीछे छूट जाता हूं तुम्हारे बिना गुजारा हो नहीं सकता मुझे भी यकीन हो गया है मन इस हकीकत से रूबरू हो गया है उम्र भर साथ देने का वादा करो विचलित होना नहीं बातों के मतभेद में आगे निकलना चाहता हूं मोहब्बत के रेस में तुम्हें हमसफर बनाना चाहता हूं अकेले में गुजारा संभव नहीं होगा मुझे लगता है जो तुम मिलोगी नहीं तन्हाई मार डालेगी खुशियों के लिए तरसना पड़ेगा जीने की चाहत बढ़ने लगी है जबसे प्यार करने लगी हो सच कह रहा हूं मेरे उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भरने लगी हो तुमसे मोहब्बत होने लगी है मैं खूबसूरत ख्वाब संजोने लगा हूं मन में खुशियों का संचार इस कदर होने लगा है लग रहा है सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी

तुम्हारे बेतहाशा इश्क ने | Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari

तुम्हारे बेतहाशा इश्क ने जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है चाहतों की तरह वक्त गुजरने लगा है सभी मुश्किलें टल गई तन्हा जिंदगी में प्यार भर दिया है खूबसूरत अदाओं का जलवा देखकर सच कह रहा हूं मुझे इश्क हो गया है अपनी मोहब्बत से कभी रुखसत मत करना तुम्हारा प्यार मेरे जीने का आधार बन गया है मेरे एहसासों में हर वक्त रहने लगी हो मुझमें जीने की चाहत बढ़ने लगी है मेरी ख्वाहिशें मुकम्मल होने लगी है अब कोई कमी नहीं रह गई है आंखों की मस्तियों में मोहब्बत झलकता है तुम्हें अपनाने की कोशिश लगातार कर रहा हूं तुम्हारे बगैर जीना मुमकिन हो न सकेगा कुछ इस तरह से प्यार कर रहा हूं

Hindi Shayari ( हिंदी शायरी )

ख्वाहिशों की तरह प्यार मिलने लगा है जिंदगी में खुशियों का फूल खिले लगा है सभी मुश्किलें दूर हो गई है अब कोई कमी महसूस नहीं होती है आजकल बेशुमार प्यार करने लगा हूं मेरे धड़कनों में बसने लगी हो पूरी हो गई है सभी चाहते हैं मुकद्दर बदलने के आसार दिखने लगे है तुम्हारे वादों से मन में खुशियों का सैलाब आया है खुशनसीब हूं जो आपका प्यार पाया है ख्वाहिशों की तरह जिंदगी का मुकाम पाया है अपनी मीठी मीठी बातों के समंदर में डुबोने लगी है पहलू में उम्र गुजारना चाहता हूं उसके प्यार में कमी न आए यह दुआ रब से मांगना चाहता हूं जिंदगी से अंधेरा दूर हो गया है खुशियों की रोशनी आने लगी है अब तन्हाई नहीं रहती है हर मंजर में रौनक छाने लगी है वादों से अपने मुकरता नहीं है जो औकात से बाहर हो ऐसे काम के लिए हामी भरता नहीं है उसके निश्छलता पर मन निछावर हुआ है जब हौसला मजबूत होता है सभी मुश्किलें टल जाती हैं निरंतर प्रयास से सफलता मिल जाती है धीरे-धीरे समाज में अच्छी पहचान बन जाती है फिर जिंदगी सुकून में गुजरने लगती है