मुझे मोहब्बत हो गई है दिल की धड़कनों में रहने लगी हो हर मुलाकात पर ख्वाहिशों के पूरा होने का एहसास पुख्ता हो रहा है तुम शर्माते हुए मुस्कुराकर इस तरह बात करती हो मेरे इंतजार का हिसाब चुकता हो रहा है
सच कह रहा हूं मुझे लत लग गई है अब दूर रहना गवारा नहीं होगा बेतहाशा इश्क करने लगा हूं कभी रुखसत होने के बारे में मत सोचना जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बगैर गुजारा नहीं होगा
तुम्हें धीरे-धीरे मुझसे मोहब्बत हो जाएगी मेरे बगैर खुद को अधूरा सा महसूस करोगे यह मेरा वादा है एक दिन धड़कनों में जान बनकर रहने लगूंगा
आजकल हद से ज्यादा सताने लगी हो क्या खता हो गई है तनहाई में जीने लगा हूं मन से उमंग लापता हो गई है