मुझे मोहब्बत हो गई है | Hindi shayari | shayari sangrah

मुझे मोहब्बत हो गई है दिल की धड़कनों में रहने लगी हो हर मुलाकात पर ख्वाहिशों के पूरा होने का एहसास पुख्ता हो रहा है तुम शर्माते हुए मुस्कुराकर इस तरह बात करती हो मेरे इंतजार का हिसाब चुकता हो रहा है

सच कह रहा हूं मुझे लत लग गई है अब दूर रहना गवारा नहीं होगा बेतहाशा इश्क करने लगा हूं कभी रुखसत होने के बारे में मत सोचना जिंदगी बन गई हो तुम्हारे बगैर गुजारा नहीं होगा

तुम्हें धीरे-धीरे मुझसे मोहब्बत हो जाएगी मेरे बगैर खुद को अधूरा सा महसूस करोगे यह मेरा वादा है एक दिन धड़कनों में जान बनकर रहने लगूंगा

आजकल हद से ज्यादा सताने लगी हो क्या खता हो गई है तनहाई में जीने लगा हूं मन से उमंग लापता हो गई है

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने