Love shayari, romantic shayari, yaadein, intezar इस पेज पर हिंदी शायरी का बेहतरीन संकलन है। 1. लव शायरी- तेरी हर अदा में इश्क है तेरी बातें दिल को सुकून देती हैं सच कह रहा हूं जिंदगी खुशियों में जीने का जुनून देती है। बस हर पल तेरी यादों में खोया हूं यह इश्क नहीं तो फिर क्या है जो खुद को तेरी चाहतों के रंग में डुबोया हूं। मोहब्बत ऐसी करो हद पार हो जाए इंतजार भरोसा और चाहतों की नींव इस तरह रखो जिंदगी की कश्ती पार हो जाए। नजर मिली तो प्यार हुआ एक दूजे से बात हुई चाहतों का इजहार हुआ धीरे-धीरे कई मुलाकातों में अपना पूरा ख्वाब हुआ। 2. रोमांटिक शायरी इन नशीली आंखों की गहराई में खो जाने की तमन्ना है इन जुल्फों की छांव में सो जाने की तमन्ना है तेरे मेरे प्यार को ये जमाना याद करें कुछ इस तरह इश्क करने की तमन्ना है। तू मेरी आरजू है तू मेरी जुस्तजू मुझे पहली नजर में प्यार हुआ आओ चलो कोने में कर ले कुछ गुफ्तगू। 3. यादें शायरी- दूरियां कितना भी हो एक दूजे पर विश्वास होना चाहिए शक की सभी दीवारों को हटाकर पारदर्शी प्यार होना चाहिए। उसकी मोहब्बत अक्सर याद आती है जो पहले मीठी-मीठी बातें होती...
Jindagi ka Safar, khayalon ka samander, waqt ki parchhai, man ki awaaz, हिंदी शायरी का भरपूर आनद यहां उपलब्ध है। 1. जिंदगी का सफर शायरी- जिंदगी का सफर कुछ यूं तय करना है सच्चाई से हटाना नहीं है और गलत के सामने झुकना नहीं है। 2. ख्यालों का समंदर शायरी- मेरे ख्वाबों ख्यालों के समंदर में मोहब्बत की गहराई है तुम अनजान हो इस हकीकत से, मेरे जिंदगी के हर मंजर में आजकल बज रही शहनाई है। 3. वक्त की परछाई शायरी- वक्त की परछाई जीने का हुनर सीख देगी खुद की अहमियत पहचानो बंद किस्मत के सभी दरवाजे खुल जाएंगे। 4. मन की आवाज शायरी- मन की आवाज बड़ी अनमोल होती है कभी एकांत में सुनकर देखो कुछ करके देखो दिल की बातें जिंदगी को सुकून देती है।