![]() |
| Love shayari |
2. वक्त कटता नहीं तेरे इंतजार में अब दिल को एक झलक कि आस चाहिए खामोशियां बहुत सह ली मैंने मोहब्बत में अब हर हाल में एक मुलाकात चाहिए
3. मैंने मोहब्बत पढ़ने का हुनर सीख लिया है अब कोई खामोशी दिल का राज छुपा नहीं पाती जिसे चाह लूं उसके रग-रग से वफा की महक आ जाती है अब इश्क का हर सच उनकी नज़रें खुद व खुद बताती है
4. उसकी झूठी मोहब्बत का किस्सा कुछ ऐसा रहा मैं सब कुछ कुर्बान करता गया और खुद सड़क पर आ गया वो हंसती रही मेरे हालात पर अपनी मोहब्बत का सफर ऐसा रहा मैं हकीकत के परदे में बहम खा गया
5. उनकी चाहत पूरी करता रहा खुद को मिटाता रहा फिर भी उनकी शिकायतें कम होने का नाम नहीं लेती
6. उनकी चाहतों पर खरा उतरने की कोशिश में खुद को खोता चला गया फिर शिकायतों का सिलसिला कुछ यूं चला जैसे मेरी वफा कम पड़ गई हो
7. तुम रूठी हो तुम्हें मनाएंगे अपने सीने से लगाकर समझाएंगे सिर्फ हम हक जताते नहीं है निभाते भी हैं ये यकीन तुम्हें हर हद तक जाकर दिलाएंगे
8. एक टक निगाहें मेरी तरफ़ टिकाएं फिरते हो मेरे आगे पीछे डोलने कि तुम्हें लत लग गई है सच बताओ कहीं मुझसे तुम्हें मोहब्बत तो नहीं हो गई है
9. ऐसी लत लगी है मुझे एक टक तुम्हें देखता जा रहा हूं तुम बेखबर हो मेरी जान इस हकीकत से तुम मैं एक तरफा मोहब्बत किये जा रहा हूं

एक टिप्पणी भेजें