बेहतरीन हिंदी शायरी कोई किसी का नहीं होता
सब मतलब के नाते रिश्ते हैं यह सच है कोई किसी का नहीं होता सामाजिक अद्भुत ज्ञान को दर्शाती हुई यह शायरियां दिल की गहराइयों तक उतर जाएंगी। यहां पढ़ें कैसे बुरे वक्त में सभी लोग साथ छोड़ जाते हैं हिंदी शायरी का खास संकलन।
1. जीवन की हकीकत शायरी
स्वस्थ है तो सुखी है यह हकीकत है शारीरिक कष्ट इंसान की पूरी जिंदगी बर्बाद कर देता है।
दुनिया में अकेले आए है अकेले जाना है जो वक्त पर काम आए वही अपना है बिना स्वार्थ के कोई काम नहीं होता ।
मुश्किल वक्त में अपनों की पहचान होती है अपना होने का दिखावा सब करते हैं असलियत तब पता चलता है जब वफा करने के बाद भी लोग रुख मोड़ जाते हैं
2. मतलबी रिश्ते नाते शायरी
जब तक किसी के लिए काम के हो तब तक उसके लिए पहचान के हो,
अक्सर देखने को मिलता है हालात बुरे होने पर अपने भी पहचानने से इनकार कर देते हैं
3. कोई किसी का नहीं होता शायरी
कुछ लोग मुकद्दर ख़ुदा के घर से बना कर आते हैं कुछ लोग यही बनाते हैं जो अपने हुनर का सही इस्तेमाल नहीं करते वह तन्हा रह जाते हैं
4. Akelapan Shayari Images (WhatsApp/Instagram)
जीवन की हकीकत को दर्शाती हुई ए सामाजिक शायरी इमेजेस को अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें
5. स्वार्थी प्रेम का दर्द शायरी
आश्चर्य से आंखें खुली रह जाती हैं किसी के लिए जान लुटा देने वाली वफा के बाद भी रुख मोड़ लेने वालों से बड़ा बुरा कोई इंसान नहीं होता।
जिस दिन इंसान को पढ़ने का हुनर सीख जाओगे स्वार्थी प्रेम करने वालों से अपना बचाव कर पाओगे।
हमारे शायरी पेज पर visit करने के लिए आपका धन्यवाद।



एक टिप्पणी भेजें