रिश्ते टूट जाते हैं अगर संभालोगे नहीं अपनों की अहमियत समझना पड़ेगा भागदड़ भरी जिंदगी में किसी को फुर्सत कहां है फिर भी अपनों के लिए वक्त रखना पड़ेगा
खुशियों ने दस्तक दिया है किस्मत बदलने लगी है वादों से इरादों में लगातार बदलाव हो रहा है मुश्किलों के दिन निकल गए मैं जन्नत का ख्वाब देखने लगा हूं
रिश्ते बहुत नाजुक होते हैं तल्खियों के खिंचाव से टूट जाएंगे मुश्किल वक्त में कौन साथ देगा जब अपने रूठ जाएंगे
वक्त बदलेगा सफलता की राह मिल जाएगी परेशानियों से मुक्ति मिलेगी अगर अपने हुनर का सही उपयोग करना सीख जाओगे