तुम दिल की धड़कनों में रहने लगी हो मोहब्बत का असर ऐसा हो गया है अब अकेले में गुजारा नहीं होगा जिंदा रहकर भी बेजान हो जाऊंगा अगर मेरे साथ तुम्हारे प्यार का सहारा नहीं होगा
आजकल मोहब्बत भरी नजरों से देखने लगी है मेरे मन का चैन करार लूटने लगी है पाने को इस कदर बेचैन हूं जैसे गाड़ी प्लेटफार्म से छूटने लगी है
हर वक्त ख्वाबों खयालों में रहता हूं मुझे इश्क हो गया है सुध बुध खो बैठा हूं जिंदगी में बहुत ज्यादा रिस्क हो गया हैै
मेरे मोहब्बत का असर तुझ में भी हो जाएगा धीरे धीरे प्यार करने लगोगी खुशियों में दिन गुजरने लगेगा ख्वाहिशें मुकम्मल हो जाएगी