अगर खुद को संभालने में नाकाम रहोगे वक्त निकल जाएगा पीछे छूट जाओगे फिर अपनी खता ढूंढोगे भाग्य को कोसते रहोगे जो अपने हुनर से सही दिशा में आगे बढ़ोगे समाज में अच्छी पहचान बन जाएगी
हमेशा स्वार्थी व्यक्ति से सतर्क रहना चाहिए कुछ लोग ऐसे होते हैं अपनी चिकनी चुपड़ी बातों में फंसाते हैं और मकसद में कामयाब होने के बाद साथ छोड़ कर निकल जाते हैं