Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari
सभी ख्वाहिशें पूरी हो जाएंगी कुछ इस तरह इशारा मिलने लगा है आजकल नजर मिलते ही शर्माकर मुस्कुराने लगी है हर वक्त मन मुलाकात को बेचैन रहता है मेरे दिल में प्यार का उमंग जगाने लगी है
मैं दिल की हकीकत से रूबरू हो गया हूं उसके प्यार ने जन्नत दिखाया है हर पहर बेरुखी रहने लगी थी आजकल खुशियों ने, मुझे अपने घर बुलाया है
प्यार की बुनियाद कमजोर मत रखना जिंदगी का सवाल होता है अगर सही चुनाव करने में चूक जाओगे फिर उम्र भर बेरुखी का बवाल होता है
जब प्यार होता है दिल का करार खो जाता है बस एक ही ख्याल रहता है मुलाकात हो जाए कुछ बात हो जाए जो अधूरी ख्वाहिशें हैं उसका इजहार हो जाए
मुझे प्यार हो गया है अपने दिल की चाहतों का इजहार करना चाहता हूं तुम्हारे बिना गुजारा नहीं होगा साफ कहना चाहता हूं