सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जून, 2025 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

शेर-ओ-शायरी, Hindi shayari

Shero shayari in Hindi text, shero shayari in Hindi 2 lines. शेर-ओ-शायरी 1. तुम्हें हमसफर बनाने की तमन्ना है मेरे ख्वाबों खयालों में रहने लगी है अपनी किस्मत बदलने लगी है तुम जो मुझे प्यार करने लगी हो  शेर-ओ-शायरी 2. वह मुझ पर यूं ही नहीं हक जताने लगे हैं उम्र भर साथ निभाने का वादा हुआ है एक दूजे के बिना जीना अब संभव नहीं है प्यार इतना ज्यादा हुआ है शेर-ओ-शायरी 3. मन से मन का मिलन होने लगा है एक दूजे को अपनाने की बेकरारी बहुत है यह चाहतों का सफर चलता रहेगा हर तमन्ना पूरा करने की जल्दबाजी बहुत है शेर-ओ-शायरी 4. धीरे-धीरे अपनी चाहतों का इजहार करेगी उसकी अदाएं बता रही है कि प्यार करेगी उसकी भावनाओं में बहुत सादगी है वह सभी खुशियों का ख्याल करेगी शेर-ओ-शायरी 5. उसकी नजर ने दीवाना किया है मुस्कुरा कर मेरे दिल का करार ले गई दूर रहना गवारा लगता नहीं है कुछ इस तरह का ख्वाब दे गई शेर-ओ-शायरी 6. मैं ऐसा नहीं हूं जो बादल जाऊंगा जैसा चाहोगी उसी अनुरूप ढल जाऊंगा कभी तुम्हारी ख्वाहिशों की महफिल बिखरने नही दूंगा Shero shayari

शेरो शायरी इन हिंदी, (Hindi shero shayari)

Love shayari, शेरो शायरी के माध्यम से अपनी भावनाओं को प्रकट करने की बेहतरीन शायरी शेरों शायरी 1. जब से नजर मिली है मुझे प्यार होने लगा है अपनी अदाओं से कुछ इस तरह मेरे दिल को गुदगुदाने लगी हो मैं दीवाना हो गया हूं कोई शिकवा गिला नहीं है अब मुझे पूरा एतबार हो गया है शेरों शायरी 2. मेरे दिल का करार खो गया है मुझे तुमसे प्यार हो गया है बिना मुलाकात के ख़ुद को अधूरा महसूस करने लगा हूं आजकल हर तरफ मेरी नज़रें तुम्हें ढूंढती हैं शेरों शायरी 3. बहुत कुछ कह गई प्यार भरी मुस्कान तिरछी नजरों के ख्याल से, खुद को संभाल पाना मुश्किल हो गया है उनकी हर मंजर से बरसते हुए प्यार से शेरों शायरी 4. अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने की चाहत है बस सही मौके की तलाश कर रहा हूं वह बहुत खूबसूरत है जिससे मैं प्यार कर रहा हूं  शेरों शायरी 5. वह भी मुझसे प्यार करती है यूं ही नहीं मेरे इशारों पर मेरी चाहतों की तरफ अपना रुख इख्तियार करती है इस बात एहसास हो गया है मुझे बेहद प्यार करती है शेरों शायरी 6. तुमसे प्यार किया है साथ निभाएंगे यह मेरा वादा है कभी दामन छुड़ाकर दूर नहीं जाएंगे शेरों शायरी 7. तुम्हारी अदाएं बता र...