खूबसूरत वादों में खुशियों की महफिल सजने लगी है जिंदगी धीरे-धीरे सवरने लगी है मुश्किलों के दिन कट गए अब किस्मत बदलने लगी है
तुम रूठ जाती हो मैं टूट जाता हूं खुशियों में जीने की चाहत के रेस में पीछे छूट जाता हूं तुम्हारे बिना गुजारा हो नहीं सकता मुझे भी यकीन हो गया है मन इस हकीकत से रूबरू हो गया है
उम्र भर साथ देने का वादा करो विचलित होना नहीं बातों के मतभेद में आगे निकलना चाहता हूं मोहब्बत के रेस में
तुम्हें हमसफर बनाना चाहता हूं अकेले में गुजारा संभव नहीं होगा मुझे लगता है जो तुम मिलोगी नहीं तन्हाई मार डालेगी खुशियों के लिए तरसना पड़ेगा
जीने की चाहत बढ़ने लगी है जबसे प्यार करने लगी हो सच कह रहा हूं मेरे उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भरने लगी हो
तुमसे मोहब्बत होने लगी है मैं खूबसूरत ख्वाब संजोने लगा हूं मन में खुशियों का संचार इस कदर होने लगा है लग रहा है सभी परेशानियां दूर हो जाएंगी