तुम्हारे बेतहाशा इश्क ने जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है चाहतों की तरह वक्त गुजरने लगा है सभी मुश्किलें टल गई तन्हा जिंदगी में प्यार भर दिया है
खूबसूरत अदाओं का जलवा देखकर सच कह रहा हूं मुझे इश्क हो गया है अपनी मोहब्बत से कभी रुखसत मत करना तुम्हारा प्यार मेरे जीने का आधार बन गया है
मेरे एहसासों में हर वक्त रहने लगी हो मुझमें जीने की चाहत बढ़ने लगी है मेरी ख्वाहिशें मुकम्मल होने लगी है अब कोई कमी नहीं रह गई है
आंखों की मस्तियों में मोहब्बत झलकता है तुम्हें अपनाने की कोशिश लगातार कर रहा हूं तुम्हारे बगैर जीना मुमकिन हो न सकेगा कुछ इस तरह से प्यार कर रहा हूं