तुम्हारे बेतहाशा इश्क ने | Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari

तुम्हारे बेतहाशा इश्क ने जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है चाहतों की तरह वक्त गुजरने लगा है सभी मुश्किलें टल गई तन्हा जिंदगी में प्यार भर दिया है

खूबसूरत अदाओं का जलवा देखकर सच कह रहा हूं मुझे इश्क हो गया है अपनी मोहब्बत से कभी रुखसत मत करना तुम्हारा प्यार मेरे जीने का आधार बन गया है

मेरे एहसासों में हर वक्त रहने लगी हो मुझमें जीने की चाहत बढ़ने लगी है मेरी ख्वाहिशें मुकम्मल होने लगी है अब कोई कमी नहीं रह गई है

आंखों की मस्तियों में मोहब्बत झलकता है तुम्हें अपनाने की कोशिश लगातार कर रहा हूं तुम्हारे बगैर जीना मुमकिन हो न सकेगा कुछ इस तरह से प्यार कर रहा हूं

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने