ख्वाहिशों की तरह प्यार मिलने लगा है जिंदगी में खुशियों का फूल खिले लगा है सभी मुश्किलें दूर हो गई है अब कोई कमी महसूस नहीं होती है
आजकल बेशुमार प्यार करने लगा हूं मेरे धड़कनों में बसने लगी हो पूरी हो गई है सभी चाहते हैं मुकद्दर बदलने के आसार दिखने लगे है
तुम्हारे वादों से मन में खुशियों का सैलाब आया है खुशनसीब हूं जो आपका प्यार पाया है ख्वाहिशों की तरह जिंदगी का मुकाम पाया है
अपनी मीठी मीठी बातों के समंदर में डुबोने लगी है पहलू में उम्र गुजारना चाहता हूं उसके प्यार में कमी न आए यह दुआ रब से मांगना चाहता हूं
जिंदगी से अंधेरा दूर हो गया है खुशियों की रोशनी आने लगी है अब तन्हाई नहीं रहती है हर मंजर में रौनक छाने लगी है
वादों से अपने मुकरता नहीं है जो औकात से बाहर हो ऐसे काम के लिए हामी भरता नहीं है उसके निश्छलता पर मन निछावर हुआ है
जब हौसला मजबूत होता है सभी मुश्किलें टल जाती हैं निरंतर प्रयास से सफलता मिल जाती है धीरे-धीरे समाज में अच्छी पहचान बन जाती है फिर जिंदगी सुकून में गुजरने लगती है