सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

हिंदी साहित्य कविता संग्रह | Hindi sahitya Kavita Sangrah

इंसान अहंकार के वशीभूत होकर अपने वास्तविक रूप को भूल जाता है प्रगति के रास्ते बंद हो जाते हैं सफलता प्राप्त करने में हजारों बाधाएं उत्पन्न हो जाती है हकीकत की साख पर बैठकर ही जिंदगी का सही मुकाम मिल पाएगा मन चाहता है कोई ऐसा चमत्कार हो जाए जिंदगी में खुशियों की बरसात हो जाए दिन रात मेहनत कर रहा हूं किस्मत बदल जाए प्रभु की कृपा हो किसी अच्छे अवसर का लाभ मिल जाए

Hindi shayari, love shayari, shayari sangrah

मोहब्बत है तो इजहार कर दो इधर उधर की बातों में उलझाना छोड़ दो बेतहाशा इश्क करने लगा हूं एक पल भी तुम्हारे बिना जीना दुश्वार हो गया है अब अपने दीवाने को सताना छोड़ दो तनहाई में दिन गुजारना मुश्किल हो गया है प्यार का सहारा चाहता हूं मझधार में फंसी जिंदगी को किनारा मिल जाए अब हमसफर के लिए भटकना नहीं चाहता हूं उम्र भर के लिए प्रीत की डोर में बंध जाना चाहता हूं जिंदगी में खुशियों का रंग भर दो अब मुश्किलों को झेल पाना आसान नहीं है तुम्हारे वादो में हजारों ख्वाब देख रखे हैं अधूरी ख्वाहिशों को पूरा कर दो तनहाई में जी रहा हूं आजकल मेरी रूह में मुस्कान नहीं है तुमसे मोहब्बत हो गई है अपनी ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं मीठी बातों ने दिल पर कुछ इस तरह असर कर दिया है यादों में खोया खोया सा रहने लगा हूं तुम्हारे बिना जिंदगी वीरान लगती है बेतहाशा प्यार करने लगा हूं आजकल मुस्कुराकर मीठी मीठी बातें करने लगी है अपनी अदाओं से मन का करार छलने लगी है उसकी ओर हर दिन खींचे जा रहा हूं लग रहा है मुझको इश्क हो गया है यादों में हर लम्हा जीने लगा हूं तुम्हारा प्यार मिल जाए मैं जिंदगी का असली मकसद समझ जाऊं...

acchi shayari Hindi mein | अच्छी शायरी हिंदी में

जब इंसान का हौसला बुलंद होता है सभी मुश्किलें आसान हो जाती हैं जो अपनी किस्मत बदलने का जुनून रखते हैं परिस्थितियां कुछ इस तरह करवट लेती है देखते ही देखते सफलता के शिखर पर पहुंच जाते हैं

लव शायरी संग्रह/love shayari sangeah, मोहब्बत शायरी/Mohabbat shayari

सच कह रहा हूं मुझे मोहब्बत हो गई है आजकल यादों में डूबा हुआ हूं नींद आती नहीं है अगर मुलाकात हो न सके हर वक्त फोन पर बात होती रहे मन चाहता है जुड़ जाएं ऐसे एक पल के लिए कनेक्शन न टूटे कभी जबसे प्यार भरी नजरों से देखा है मैं मोहब्बत का ख्वाब देखने लगा हूं दुआ करता हूं मन की ख्वाहिशों का इजहार हो जाए उनकी तरफ से मेरी चाहते बिना मुश्किल कोई स्वीकार हो जाए अब दिल को संभाल पाना आसान नहीं होगा अपने जज्बातों को संभाल पाना आसान नहीं होगा खूबसूरत अदाओं मीठी बातों से मन को लुभाकर चली जाओगी तसल्ली देकर खुद को संभालना पड़ेगा ऐसा चस्का लगाकर चली जाओगी सोचते हैं अब अपनी मोहब्बत खुलेआम कर दे छुप छुप के मिलना गवारा लगता नहीं है आजकल लगाव इस तरह हो गया है उसके बिना गुजारा चलता नहीं है तुम्हारी आंखों में मोहब्बत महसूस किया है इजहार करने से क्यों कतरा रही हो हम दोनों में अब तक कुछ हुआ ही नहीं है बातों में बर्ताव ऐसा दिखला रही हो

Bewafa Shayari Sangrah

कुछ लोगों ने मुझसे शिकायत किया है वह बेवफा हो गई है मैंने जिससे मोहब्बत किया है खुद की तोहीन होगी बस इसीलिए इस राज को छुपाए जा रहा हूं दिल पर पत्थर रखकर इस रिश्ते को निभाए जा रहा हूं मेरे वफा में क्या कमी रह गई बेवफा होने का कारण बताया नहीं अपने किए पर पछता रहा हूं क्यों सही जगह दिल लगाया नहीं

Love shayari | लव शायरी | Hindi shayari | हिंदी शायरी

उसकी खूबसूरती में आकर्षण ही इतना है कि दिल को रोक नहीं पाया हूं अब तो एक झलक देखने को प्यासी रहती हैं आंखें जब तक दीदार न हो जाए उदासी रहती है मुझे भी यकीन हो गया है उसके बगैर जिंदगी का गुजारा नहीं होगा

अच्छी शायरी, acchi shayari, hindi shayari, shayari sangrah

जब मेहनत लगन ईमानदारी इंसान की फितरत में शामिल हो जाता है सफलता प्राप्त करने के हजारों द्वार खुल जाते हैं जिनके हौसले मजबूत होते हैं मुकद्दर का रोना नहीं रोते हुनर से समाज में अपने ख्याति की छाप छोड़ जाते हैं जिंदगी में वह काम करना जिसमें जुनून रखते हो जिसके करने के बाद अंतर्मन में सुकून रखते हो फिर खुशियों की कोई कमी महसूस नहीं होगी ता उम्र मुस्कुराने का मौका मिलेगा सच्चाई पर कायम रहते हुए जो वक्त के साथ बदलना सीख जाएंगे जिंदगी की सभी मुश्किलों से निजात पाएंगे समाज में उच्च कोटि का दर्जा मिलेगा कामयाबी के शिखर पर पहुंच जाएंगे किसी व्यक्ति की कामयाबी देखकर लोग उसकी तरह बनना चाहते हैं मगर उस शोहरत को पाने के लिए कितने संघर्ष किए गए हैं इस हकीकत में झांकने की कोशिश नहीं करते जिनके अंदर असलियत परखने का हुनर होता है वह अपने मंसूबों में कामयाब जरूर होते हैं जैसा कार्य करोगे तुम्हारे प्रति समाज में वैसी सोच बदलेगी इंसान के कर्मों से फल निर्धारित होता है सच्चाई पर कायम रहते हुए अच्छा काम जारी रखोगे बेहतर जिंदगी मिल जाएगी

हिंदी में शायरी लिखा हुआ/Hindi mein shayari likha hua | love shayari

किस्मत बदल जाएगी जिस दिन अपने हुनर को पहचान जाओगे जिंदगी में चार चांद लग जाएगा सफलता के शिखर पर पहुंच जाओगे Love shayari मेरी सांसे तुम्हारे मोहब्बत से चलती है कभी जुदाई की बात मत करना मैं बेजान हो जाऊंगा जिंदगी में खुशियां रहने लगी है फिर तन्हाई में वापस जाना नहीं चाहता हूं करीब रहता हूं तो खटपट हो जाती है दूर हो जाए तो मन घबराता है उसकी मोहब्बत ने दिल पर दस्तक दिया है आज हद से ज्यादा प्यार करने का इरादा है उम्र भर साथ रहने का भरोसा दिया है खुद को खुशनसीब समझने लगी हूं जबसे मोहब्बत का वादा किया है उसके यादों में सजने सवरने लगी हूं हर लम्हा मुस्कुराने लगी हूं ख्वाहिशों से प्यार ज्यादा दिया है आजकल इस तरह देखती है एहसास होने लगा है मुझे प्यार करने लगी है जब भी दूर रहता हूं खुद को अधूरा महसूस करता हूं जिंदगी में प्यार बनकर रहने लगी है

हिंदी शायरी || शायरी संग्रह || लव शायरी

Hindi shayari || Shayari Sangrah || Love shayari आंखों से दिल की बात कहने की कोशिश कर रहा हूं तुम बहुत नासमझ हो समझती नहीं हो यही हाल जो रहा अधूरी ख्वाहिश लिए भटकना पड़ेगा तुम्हें इस तरह पसंद कर लिया है उम्र भर एकतरफा प्यार की आग में जलना पड़ेगा वह चुप रहकर भी सवाल करती रही मैं चुप रहकर भी जवाब देता रहा उसकी प्यारी सी मुस्कान से अपने दिल को भिगोता रहा उस हसी लम्हे को खोना नहीं चाहता हूं जो जन्नत सी जिंदगी जीता रहा बाबू सोना कहकर कुछ इस तरह फुसलाती रही दिल के साथ दौलत भी चुराती रही हकीकत जानकर दिल पर सदमा लगा है आज देखा गया है किसी और के साथ गुलछर्रे उड़ाती रही संबंध खत्म करने की बात करने लगी हो संग रहकर जो दिल पर प्यार का असर हो गया है इसको बताओ पलट दोगी कैसे मैंने माना तुम्हारी मजबूरियां बहुत है मगर तुम्हारे बगैर मेरी जिंदगी सच कह रहा हूं अब कुछ भी नहीं है पहली मुलाकात में ही मुझको हजारों ख्वाब दे गई जैसे बिछड़े हुए राही को मंजिल का पता खुशियों को शबाब दे गई उसके इश्क में पागल हुए जा रहा हूं जिंदगी के उलझे हुए सवालों का जवाब दे गई मेरी ख्वाहिशों को न पूरा किए हो जब भी किए हो अधूर...

तुम्हें देखा तो ऐसा लगा-love shayari | Hindi shayari

तुम्हें देखा तो ऐसा लगा तुम्हारी जरूरत है मेरी जिंदगी के लिए आजकल आंखों से अपने दिल की हर बात समझाने की कोशिश करने लगा हूं उसके खूबसूरत चेहरे पर ऐसे भाव जगने लगे हैं जैसे मेरे इरादों को समझने लगी है खुदा से दुआ करता हूं कोई ऐसी मुलाकात हो जाए जहां अपनी ख्वाहिशों को पहचान मिल जाए जबसे दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर है मेरी बदली हुई तकदीर है दुनिया की सारी खुशी मिल गई है लग रहा है मुझे फिर जिंदगी मिल गई है मैं पहली नजर में ही प्यार कर बैठा अपनी ख्वाहिशों का इजहार कर बैठा दिल ने इश्क करने की इजाजत कुछ इस तरह दे दिया ज्यादा सोचे समझे बिना ही सब कुछ इकरार कर बैठा वह आंखों से सवाल करने लगी है इशारों में जवाब देने लगा हूं आजकल करने लगी है बहुत मस्तियां मैं बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं तुम नसीब बनकर मेरे करीब आई हो जबसे मुलाकात हुई है दिलो दिमाग पर छाई हो मीठी बातों में शर्माते हुए खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराना मुझ पर अजब गजब का छाप छोड़ दिया है जिंदगी में खुशियों की बहार लाई हो जबसे देखा हूं तुम्हारा प्यार पाने को दिल जिद ठान बैठा है अदाएं ही ऐसी है सब कुछ हार बैठा है तुम्हारे संग अपने खु...

न जाने किस कसूर का बदला लिया है-Hindi shayari, shayari Sangrah, love shayari

न जाने किस कसूर का बदला लिया है झूठी मोहब्बत के साजिश में मेरे दिल पर कब्जा किया है टूटकर बिखर हुआ हूं होश उड़ गए हैं यकीन नहीं हो रहा है इस तरह से धोखा दिया है

हिंदी शायरी-HINDI SHAYARI, LOVE SHAYARI

जबसे सुना है तुम्हारा प्यार झूठा है उसी वक्त से मेरा ख्वाब टूटा है सादगी से मोहब्बत करता रहा हूं इसी बात का दुख है क्यों हकीकत देख नहीं पाया हूं भोली भाली सूरत में नियत खोटा है ख्वाहिशों की तरह जिंदगी का मुकाम चाहता हूं आजकल जो मुश्किलों में दिन गुजर रहा है आराम चाहता हूं हम जिधर कदम रखे लाभ ही लाभ हो किसी क्षेत्र में अपना नुकसान नहीं चाहता हूं मुझे पता ही नहीं था किसी से मोहब्बत हो गई है मेरे दीवानगी की खबर पूरे मोहल्ले में फैली हुई है इसे कैसे धुले जो शक और अफवाहों में मेरे संस्कारों की चादर मैली हुई है प्यार भरी नजरों से देखकर मुस्कुराना अगर हर रोज यूं ही जारी रखोगी मुझको मोहब्बत हो जाएगी फिर हम दर्द बनकर उम्र भर साथ चलना पड़ेगा तुम्हारी खुशियों में कोई कमी न आए ऐसा इंतजाम करने की कोशिश करूंगा लोग हैरान रह जाएंगे हम दोनों की जोड़ी देखकर कुछ इस तरह से मोहब्बत करूंगा मुझे कुछ हो जाता है जब देखती हो इस तरह मन में हजारों सवाल उठते हैं प्यार भरी नजर यूं ही उम्र भर बनाए रखोगी जिंदगी खुशियों में गुजरती रहेगी