जबसे सुना है तुम्हारा प्यार झूठा है उसी वक्त से मेरा ख्वाब टूटा है सादगी से मोहब्बत करता रहा हूं इसी बात का दुख है क्यों हकीकत देख नहीं पाया हूं भोली भाली सूरत में नियत खोटा है
ख्वाहिशों की तरह जिंदगी का मुकाम चाहता हूं आजकल जो मुश्किलों में दिन गुजर रहा है आराम चाहता हूं हम जिधर कदम रखे लाभ ही लाभ हो किसी क्षेत्र में अपना नुकसान नहीं चाहता हूं
मुझे पता ही नहीं था किसी से मोहब्बत हो गई है मेरे दीवानगी की खबर पूरे मोहल्ले में फैली हुई है इसे कैसे धुले जो शक और अफवाहों में मेरे संस्कारों की चादर मैली हुई है
प्यार भरी नजरों से देखकर मुस्कुराना अगर हर रोज यूं ही जारी रखोगी मुझको मोहब्बत हो जाएगी फिर हम दर्द बनकर उम्र भर साथ चलना पड़ेगा
तुम्हारी खुशियों में कोई कमी न आए ऐसा इंतजाम करने की कोशिश करूंगा लोग हैरान रह जाएंगे हम दोनों की जोड़ी देखकर कुछ इस तरह से मोहब्बत करूंगा
मुझे कुछ हो जाता है जब देखती हो इस तरह मन में हजारों सवाल उठते हैं प्यार भरी नजर यूं ही उम्र भर बनाए रखोगी जिंदगी खुशियों में गुजरती रहेगी