हिंदी शायरी-HINDI SHAYARI, LOVE SHAYARI

जबसे सुना है तुम्हारा प्यार झूठा है उसी वक्त से मेरा ख्वाब टूटा है सादगी से मोहब्बत करता रहा हूं इसी बात का दुख है क्यों हकीकत देख नहीं पाया हूं भोली भाली सूरत में नियत खोटा है

ख्वाहिशों की तरह जिंदगी का मुकाम चाहता हूं आजकल जो मुश्किलों में दिन गुजर रहा है आराम चाहता हूं हम जिधर कदम रखे लाभ ही लाभ हो किसी क्षेत्र में अपना नुकसान नहीं चाहता हूं

मुझे पता ही नहीं था किसी से मोहब्बत हो गई है मेरे दीवानगी की खबर पूरे मोहल्ले में फैली हुई है इसे कैसे धुले जो शक और अफवाहों में मेरे संस्कारों की चादर मैली हुई है

प्यार भरी नजरों से देखकर मुस्कुराना अगर हर रोज यूं ही जारी रखोगी मुझको मोहब्बत हो जाएगी फिर हम दर्द बनकर उम्र भर साथ चलना पड़ेगा

तुम्हारी खुशियों में कोई कमी न आए ऐसा इंतजाम करने की कोशिश करूंगा लोग हैरान रह जाएंगे हम दोनों की जोड़ी देखकर कुछ इस तरह से मोहब्बत करूंगा

मुझे कुछ हो जाता है जब देखती हो इस तरह मन में हजारों सवाल उठते हैं प्यार भरी नजर यूं ही उम्र भर बनाए रखोगी जिंदगी खुशियों में गुजरती रहेगी

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने