हिंदी में शायरी लिखा हुआ/Hindi mein shayari likha hua | love shayari

किस्मत बदल जाएगी जिस दिन अपने हुनर को पहचान जाओगे जिंदगी में चार चांद लग जाएगा सफलता के शिखर पर पहुंच जाओगे

Love shayari

मेरी सांसे तुम्हारे मोहब्बत से चलती है कभी जुदाई की बात मत करना मैं बेजान हो जाऊंगा जिंदगी में खुशियां रहने लगी है फिर तन्हाई में वापस जाना नहीं चाहता हूं

करीब रहता हूं तो खटपट हो जाती है दूर हो जाए तो मन घबराता है उसकी मोहब्बत ने दिल पर दस्तक दिया है आज हद से ज्यादा प्यार करने का इरादा है

उम्र भर साथ रहने का भरोसा दिया है खुद को खुशनसीब समझने लगी हूं जबसे मोहब्बत का वादा किया है उसके यादों में सजने सवरने लगी हूं हर लम्हा मुस्कुराने लगी हूं ख्वाहिशों से प्यार ज्यादा दिया है

आजकल इस तरह देखती है एहसास होने लगा है मुझे प्यार करने लगी है जब भी दूर रहता हूं खुद को अधूरा महसूस करता हूं जिंदगी में प्यार बनकर रहने लगी है

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने