तुम्हें देखा तो ऐसा लगा तुम्हारी जरूरत है मेरी जिंदगी के लिए आजकल आंखों से अपने दिल की हर बात समझाने की कोशिश करने लगा हूं उसके खूबसूरत चेहरे पर ऐसे भाव जगने लगे हैं जैसे मेरे इरादों को समझने लगी है खुदा से दुआ करता हूं कोई ऐसी मुलाकात हो जाए जहां अपनी ख्वाहिशों को पहचान मिल जाए
जबसे दिल में बसी तुम्हारी तस्वीर है मेरी बदली हुई तकदीर है दुनिया की सारी खुशी मिल गई है लग रहा है मुझे फिर जिंदगी मिल गई है
मैं पहली नजर में ही प्यार कर बैठा अपनी ख्वाहिशों का इजहार कर बैठा दिल ने इश्क करने की इजाजत कुछ इस तरह दे दिया ज्यादा सोचे समझे बिना ही सब कुछ इकरार कर बैठा
वह आंखों से सवाल करने लगी है इशारों में जवाब देने लगा हूं आजकल करने लगी है बहुत मस्तियां मैं बेहद बेशुमार प्यार करने लगा हूं
तुम नसीब बनकर मेरे करीब आई हो जबसे मुलाकात हुई है दिलो दिमाग पर छाई हो मीठी बातों में शर्माते हुए खूबसूरत अंदाज में मुस्कुराना मुझ पर अजब गजब का छाप छोड़ दिया है जिंदगी में खुशियों की बहार लाई हो
जबसे देखा हूं तुम्हारा प्यार पाने को दिल जिद ठान बैठा है अदाएं ही ऐसी है सब कुछ हार बैठा है तुम्हारे संग अपने खुशियों का आशियाना बनाना चाहता हूं दिल जिद ठान बैठा है प्यार पाना चाहता हूं