सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

मार्च, 2021 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Shayari sangrah

मेरे उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है तुम्हारे यादों के पहलू में जन्नत सी जिंदगी महसूस कर रहा हूं निगाहों से कह दो खता न करें इश्क में पहले से घायल हो चुके हैं मेरे मासूम दिल को रवा न करें मुझे प्यार हो गया है आजकल मुलाकात करने को बेचैन रहता हूं दूर रहना मुश्किल होता जा रहा है करीब होने का उपाय चाहता हूं वह अपनी मुस्कुराहट से कमजोर दिल वालों का हार्ट फेल करती है निगाहों से कत्ल करने में नहीं जरा भी देर करती है खुद को संभालो फिर न कहना हकीकत समझ नहीं पाया उसकी आंखों में प्यार महसूस किया है धीरे-धीरे एक दूजे के करीब होने लगे हैं मेरे दिल की धड़कन कहने लगी है बहुत जल्दी मुकद्दर बदल जाएगी जब से प्यार मिलने लगा है तन्हाई खत्म होने लगी है वर्षों पहले जो ख्वाब देखा था वह मन्नत पूरी होने लगी है हर कदम मुश्किलों से टूटकर जब उदास हो गया ऐसे वक्त में हौसला बढ़ाया है यह सच है तुम्हारी मोहब्बत ने जीना सिखाया है बेतहाशा इश्क करने लगा हूं अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने को बेचैन रहने लगा हूं खुदा से मिन्नत करता हूं दिल की हर बात हो जाए कहीं एकांत फुर्सत में उनसे मुलाकात हो जाए

Hindi shayari masti

हिंदी शायरी मस्ती मेरे आंखों में, तुम्हारे दीदार की प्यास है मन से मन का मिलन हो जाए कुछ इस तरह मुलाकात की आस हैै उसके साथ मौज मस्ती प्यार भरी बातें होती हैं आजकल खुशियों में दिन गुजरने लगा है जिंदगी से बेरुखी दूर हो गई है जब से प्यार मिलने लगा है मन की ख्वाहिशों में खुशियों का फूल खिलने लगा है मेरे दिल की धड़कनों में रहती हो हर वक्त मुलाकात को बेकरार रहता हूं अब मुझे भी यकीन हो गया है तुमसे बेहिसाब प्यार करता हूं खूबसूरत आंखों में प्यार देखा है नटखट सी शरारत इकरार देखा है तुम्हारे इरादों से महसूस हो रहा है ख्वाब पूरा हो जाएगा अपनी ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं उम्र भर साथ रहना चाहता हूं सभी मुश्किलें दूर हो जाए नजर डाल दो ऐसे जिंदगी से तन्हाई खत्म करना चाहता हूं

अच्छे विचार एवं संघर्षों से सही मुकाम मिलेगा-Hindi shayari

अच्छे विचार एवं संघर्षों से सही मुकाम मिलेगा समाज में अच्छी पहचान मिलेगा मुश्किलों से कभी निराश मत होना मजबूत हौसलों से मंजिल प्राप्त होती है जिनके ख्वाहिशों में सकारात्मक सोच होती है वह सफलता के शिखर पर पहुंच जाते हैं नकारात्मक सोच रखने वाले मंजिल की राहों में फिसल जाते हैं इंसान की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है अच्छे कर्मों का फल जरूर मिलता है उन्हें मुश्किलें ज्यादा दिन तक सताती नहीं है जो हर काम करने का हुनर रखते हैं अब तन्हाई दूर होने लगी है मन की उदासी से निजात मिल गया है ख्वाहिशें हकीकत में बदलने लगी है मुझे खुशियों का संसार मिल गया है Shayari

Hindi shayari Sangrah

हिंदी शायरी संग्रह  बेतहाशा इश्क करने लगा हूं आजकल मन मुलाकात को बेचैन रहने लगा है जिंदगी से बेरुखी दूर होने लगी है दिल प्यार की अहमियत समझने लगा है खुशियों की महफिल सजने लगी है जिंदगी सवरने लगी है नजदीकियां धीरे-धीरे बढ़ने लगी है सच कह रहा हूं अब कोई मुश्किल नहीं है अपनी खूबसूरत मुस्कान से, मेरे दिल पर ऐसा असर कर गई है धड़कनों में घर कर गई है उसके प्यार के लिए बेचैन रहने लगा हूंं तुम्हारी आंखों की मस्तियों में ढेर सारा प्यार झलकता है मुझसे दिल की बात रोक पाना मुमकिन नहीं लगता है मन चाहता है कह दूं सभी ख्वाहिशें, उम्र भर साथ रहना, मैं चाहता हूं तुम नसीब हो खुशनसीब हूं कि तुम करीब हो तुम्हारे प्यार से जिंदगी में खुशियों का माहौल रहता है कभी तन्हाई करीब आती नहीं है Shayari

Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari

हिंदी शायरी  तुम्हें अपने वादों को पूरा करना पड़ेगा हर कदम साथ चलना पड़ेगा सच्ची मोहब्बत का भरोसा दो मेरे चाहतों पर खरा उतरना पड़ेगा आजकल आंखों ही आंखों में प्यार होने लगा है इशारों में ख्वाहिशों की तरफ बातें बढ़ने लगी है तमन्ना पूरी हो जाएगी धीरे-धीरे मंजिल करीब आ रही है Shayari आजकल मेरे मन की ख्वाहिशों में तुम्हारे बातों का हिसाब किताब चलता है अब मुझे भी यकीन हो गया है मेरा दिल बेतहाशा प्यार करता है खूबसूरत आंखों में अजब गजब की मस्ती देखा है चाहतों को करीब से निरीक्षण किया है तुम्हारे वादों का ख्वाब लिए जिए जा रहा हूं दोनों तरफ मोहब्बत की आग देखा है वादों पर यकीन हो गया है उम्र भर साथ निभाओगे जिंदगी के सफर में चाहे जितनी भी मुश्किलें आए कभी साथ छोड़कर नहीं जाओगे हिंदी लव शायरी बेशुमार प्यार करने लगा हूं उनकी तरफ से इजहार का इंतजार करने लगा हूं चाहतों का सही परिणाम मिलने लगा है प्यार में संभलने लगा हूं एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हूं उसके प्यार से सराबोर हो रहा हूं खुशियों में हर दिन गुजरेगा हर कमी से निजात मिल जाएगी उसकी बातों में मिठास आने लगी है एक बार धोखा खा चुका हूं ...

Hindi shayari page

हिंदी शायरी पेज स्वागत करता है यहां शायरी का भरपूर आनंद ले पाएंगे प्यार ह्रदय में बसता है हर वक्त ख्याल रहता है नशा इस कदर चढ़ गया है मन की दहलीज से उतरता नहीं है समाज में अच्छी पहचान चाहता हूं जिंदगी में सच्ची मुस्कान चाहता हूं मुझे हुनर से सफलता मिल गई है बिगड़ी मुकद्दर सुधर गई है हर मंजर में खुशियों का माहौल है अब एक नई जिंदगी मिल गई है हर सपना पूरा हो रहा है अपनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है तन्हाइयों का अंधेरा खत्म हो गया है खुशी की रोशनी आने लगी है बड़ी मुश्किलों के बाद खुशियों ने दस्तक दिया है आज भी आंखें नम है बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं

Hindi shayari|हिंदी शायरी

Hindi shayari हिंदी शायरी सदा हकीकत पर कायम रहता हूं ईमान से कभी विचलित नहीं होता हूं हर कदम सच्चाई के वास्ते उठाता हूं मेरे दरियादिली का लोग लोहा मान चुके है रोज ख्वाब देखता हूं मेरे हुनर को पहचान मिल जाए फिर तन्हाइयों से मुक्ति, जिंदगी में सच्ची मुस्कान मिल जाए कभी असफलता मिले खुद को टूटकर बिखरने मत देना गहराई से कमियों पर विचार करना संपूर्ण सामर्थ से प्रयास करना सफलता प्राप्त हो जाएगी Hindi shayari हर इंसान के अच्छे दिन आते हैं सबको अपना भाग्य बदलने का अवसर मिलता है ख्वाब पूरा करने का रास्ता मिल गया है आजकल मंजिल की तरफ आगे बढ़ने लगा हूं मन में अजब गजब की खुशी है मेरे मुकद्दर बदलने का दिन करीब आ रहा है Hindi shayari जिनके इरादे मजबूत होते हैं उनके लिए हर काम आसान हो जाता है चिंतित रहने से आत्मबल खो जाता है वक्त रहते जो मुश्किलों से लड़ना सीख लेते हैं वह हर जंग जीत लेते हैं मेरे हुनर ने मुस्कान दिया है समाज में अच्छी पहचान दिया है जो सर्वगुण संपन्न होते हैं उन्हें सफलता प्राप्त होती है इतिहास के पन्नों में इसका प्रमाण मिलता है Hindi shayari Shayari Sangrah शायरी संग्रह ...

Hindi shayari|कड़ी मेहनत शायरी|hard work shayari

कड़ी मेहनत करने से भाग्य बदल जाता है अच्छे दिन आते हैं जीवन का सार बदल जाता है कठिन परिश्रम से सफलता मिल जाती है रास्ते में आने वाली सभी बाधा टल जाती है हुनर का सही इस्तेमाल करने से मुकद्दर बदल जाती है कठिन परिश्रम से मिलती है खुशियों की सौगात, इज्जत शोहरत पैसा सब मिलता है इंसान की बढ़ती है औकात अरमानों के दीपक से जीवन में खुशियों की रोशनी आएगी जो मजबूत इरादे होंगे हर परेशानी से निजात मिल जाएगी कोई काम मुश्किल नहीं है मजबूत हौसला रखना है संघर्षों की बुनियाद सुदृढ़ कर दो सफलता हासिल हो जाएगी