कड़ी मेहनत करने से भाग्य बदल जाता है अच्छे दिन आते हैं जीवन का सार बदल जाता है
कठिन परिश्रम से सफलता मिल जाती है रास्ते में आने वाली सभी बाधा टल जाती है हुनर का सही इस्तेमाल करने से मुकद्दर बदल जाती है
कठिन परिश्रम से मिलती है खुशियों की सौगात, इज्जत शोहरत पैसा सब मिलता है इंसान की बढ़ती है औकात
अरमानों के दीपक से जीवन में खुशियों की रोशनी आएगी जो मजबूत इरादे होंगे हर परेशानी से निजात मिल जाएगी
कोई काम मुश्किल नहीं है मजबूत हौसला रखना है संघर्षों की बुनियाद सुदृढ़ कर दो सफलता हासिल हो जाएगी