Hindi shayari हिंदी शायरी सदा हकीकत पर कायम रहता हूं ईमान से कभी विचलित नहीं होता हूं हर कदम सच्चाई के वास्ते उठाता हूं मेरे दरियादिली का लोग लोहा मान चुके है
रोज ख्वाब देखता हूं मेरे हुनर को पहचान मिल जाए फिर तन्हाइयों से मुक्ति, जिंदगी में सच्ची मुस्कान मिल जाए
कभी असफलता मिले खुद को टूटकर बिखरने मत देना गहराई से कमियों पर विचार करना संपूर्ण सामर्थ से प्रयास करना सफलता प्राप्त हो जाएगी
Hindi shayari |
ख्वाब पूरा करने का रास्ता मिल गया है आजकल मंजिल की तरफ आगे बढ़ने लगा हूं मन में अजब गजब की खुशी है मेरे मुकद्दर बदलने का दिन करीब आ रहा है
Hindi shayari |
मेरे हुनर ने मुस्कान दिया है समाज में अच्छी पहचान दिया है जो सर्वगुण संपन्न होते हैं उन्हें सफलता प्राप्त होती है इतिहास के पन्नों में इसका प्रमाण मिलता है