हिंदी शायरी पेज स्वागत करता है यहां शायरी का भरपूर आनंद ले पाएंगे
प्यार ह्रदय में बसता है हर वक्त ख्याल रहता है नशा इस कदर चढ़ गया है मन की दहलीज से उतरता नहीं है समाज में अच्छी पहचान चाहता हूं जिंदगी में सच्ची मुस्कान चाहता हूं
मुझे हुनर से सफलता मिल गई है बिगड़ी मुकद्दर सुधर गई है हर मंजर में खुशियों का माहौल है अब एक नई जिंदगी मिल गई है
हर सपना पूरा हो रहा है अपनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है तन्हाइयों का अंधेरा खत्म हो गया है खुशी की रोशनी आने लगी है
बड़ी मुश्किलों के बाद खुशियों ने दस्तक दिया है आज भी आंखें नम है बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूं