हिंदी शायरी तुम्हें अपने वादों को पूरा करना पड़ेगा हर कदम साथ चलना पड़ेगा सच्ची मोहब्बत का भरोसा दो मेरे चाहतों पर खरा उतरना पड़ेगा
आजकल आंखों ही आंखों में प्यार होने लगा है इशारों में ख्वाहिशों की तरफ बातें बढ़ने लगी है तमन्ना पूरी हो जाएगी धीरे-धीरे मंजिल करीब आ रही है
Shayari |
आजकल मेरे मन की ख्वाहिशों में तुम्हारे बातों का हिसाब किताब चलता है अब मुझे भी यकीन हो गया है मेरा दिल बेतहाशा प्यार करता है
खूबसूरत आंखों में अजब गजब की मस्ती देखा है चाहतों को करीब से निरीक्षण किया है तुम्हारे वादों का ख्वाब लिए जिए जा रहा हूं दोनों तरफ मोहब्बत की आग देखा है
वादों पर यकीन हो गया है उम्र भर साथ निभाओगे जिंदगी के सफर में चाहे जितनी भी मुश्किलें आए कभी साथ छोड़कर नहीं जाओगे
हिंदी लव शायरी
बेशुमार प्यार करने लगा हूं उनकी तरफ से इजहार का इंतजार करने लगा हूं चाहतों का सही परिणाम मिलने लगा है प्यार में संभलने लगा हूं
एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हूं उसके प्यार से सराबोर हो रहा हूं खुशियों में हर दिन गुजरेगा हर कमी से निजात मिल जाएगी
उसकी बातों में मिठास आने लगी है एक बार धोखा खा चुका हूं फिर मेरे मन को लुभाने लगी है बहुत कशमकश में रहने लगा हूं प्यार की चटनी चटा ने लगी है
एक टिप्पणी भेजें