Hindi shayari | shayari Sangrah | love shayari

हिंदी शायरी तुम्हें अपने वादों को पूरा करना पड़ेगा हर कदम साथ चलना पड़ेगा सच्ची मोहब्बत का भरोसा दो मेरे चाहतों पर खरा उतरना पड़ेगा

आजकल आंखों ही आंखों में प्यार होने लगा है इशारों में ख्वाहिशों की तरफ बातें बढ़ने लगी है तमन्ना पूरी हो जाएगी धीरे-धीरे मंजिल करीब आ रही है

Shayari

आजकल मेरे मन की ख्वाहिशों में तुम्हारे बातों का हिसाब किताब चलता है अब मुझे भी यकीन हो गया है मेरा दिल बेतहाशा प्यार करता है

खूबसूरत आंखों में अजब गजब की मस्ती देखा है चाहतों को करीब से निरीक्षण किया है तुम्हारे वादों का ख्वाब लिए जिए जा रहा हूं दोनों तरफ मोहब्बत की आग देखा है

वादों पर यकीन हो गया है उम्र भर साथ निभाओगे जिंदगी के सफर में चाहे जितनी भी मुश्किलें आए कभी साथ छोड़कर नहीं जाओगे

हिंदी लव शायरी

बेशुमार प्यार करने लगा हूं उनकी तरफ से इजहार का इंतजार करने लगा हूं चाहतों का सही परिणाम मिलने लगा है प्यार में संभलने लगा हूं

एक नई जिंदगी की शुरुआत कर रहा हूं उसके प्यार से सराबोर हो रहा हूं खुशियों में हर दिन गुजरेगा हर कमी से निजात मिल जाएगी

उसकी बातों में मिठास आने लगी है एक बार धोखा खा चुका हूं फिर मेरे मन को लुभाने लगी है बहुत कशमकश में रहने लगा हूं प्यार की चटनी चटा ने लगी है

मेरे दिल की धड़कनों में रहने लगी हो मैं बेतहाशा प्यार करने लगा हूं बेखबर रहती हो एक पल भी दूर रहना मुश्किल हो गया है

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने