हिंदी शायरी मस्ती
मेरे आंखों में, तुम्हारे दीदार की प्यास है मन से मन का मिलन हो जाए कुछ इस तरह मुलाकात की आस हैै
उसके साथ मौज मस्ती प्यार भरी बातें होती हैं आजकल खुशियों में दिन गुजरने लगा है
जिंदगी से बेरुखी दूर हो गई है जब से प्यार मिलने लगा है मन की ख्वाहिशों में खुशियों का फूल खिलने लगा है
मेरे दिल की धड़कनों में रहती हो हर वक्त मुलाकात को बेकरार रहता हूं अब मुझे भी यकीन हो गया है तुमसे बेहिसाब प्यार करता हूं
खूबसूरत आंखों में प्यार देखा है नटखट सी शरारत इकरार देखा है तुम्हारे इरादों से महसूस हो रहा है ख्वाब पूरा हो जाएगा
अपनी ख्वाहिशों का इजहार करना चाहता हूं उम्र भर साथ रहना चाहता हूं सभी मुश्किलें दूर हो जाए नजर डाल दो ऐसे जिंदगी से तन्हाई खत्म करना चाहता हूं