मेरे उदास जिंदगी में खुशियों का रंग भर दिया है तुम्हारे यादों के पहलू में जन्नत सी जिंदगी महसूस कर रहा हूं
निगाहों से कह दो खता न करें इश्क में पहले से घायल हो चुके हैं मेरे मासूम दिल को रवा न करें
मुझे प्यार हो गया है आजकल मुलाकात करने को बेचैन रहता हूं दूर रहना मुश्किल होता जा रहा है करीब होने का उपाय चाहता हूं
वह अपनी मुस्कुराहट से कमजोर दिल वालों का हार्ट फेल करती है निगाहों से कत्ल करने में नहीं जरा भी देर करती है खुद को संभालो फिर न कहना हकीकत समझ नहीं पाया
उसकी आंखों में प्यार महसूस किया है धीरे-धीरे एक दूजे के करीब होने लगे हैं मेरे दिल की धड़कन कहने लगी है बहुत जल्दी मुकद्दर बदल जाएगी
जब से प्यार मिलने लगा है तन्हाई खत्म होने लगी है वर्षों पहले जो ख्वाब देखा था वह मन्नत पूरी होने लगी है
हर कदम मुश्किलों से टूटकर जब उदास हो गया ऐसे वक्त में हौसला बढ़ाया है यह सच है तुम्हारी मोहब्बत ने जीना सिखाया है
बेतहाशा इश्क करने लगा हूं अपनी ख्वाहिशों का इजहार करने को बेचैन रहने लगा हूं खुदा से मिन्नत करता हूं दिल की हर बात हो जाए कहीं एकांत फुर्सत में उनसे मुलाकात हो जाए