हिंदी शायरी | शायरी संग्रह
तुम ख्वाबों ख्यालों में रहती हो बेशुमार प्यार करने लगा हूं मेरी हर धड़कने कह रही है तुम्हारे बिना नहीं चल सकेगी
अपने दिल का असर छोड़ने लगी है आंखों से कुछ इस तरह बोलने लगी है सभी चाहते पूरी हो जाएंगी अब दिल का राज खोलने लगी है
उसकी मीठी सी मुस्कान मेरे दिल पर कुछ इस तरह असर कर गई है मुझे चैन रहता नहीं है कहीं, मेरे धड़कनों में घर कर गई है मुकम्मल हो रही है मेरी ख्वाहिशें, वह मेरे जिंदगी का हमसफर बन गई है
इशारों इशारों में हर बात होती है आजकल जब उनसे अकेले में मुलाकात होती है अपनी सभी परेशानियों को भूल जाता हूं मुझे खुशियों का एहसान साथ देती है
अब मुझमें तन्हाई नहीं रहती है खुशियों का ठिकाना मिल गया है वादों की दहलीज पर सफर करने लगा हूं इश्क करने का बहाना मिल गया है
आजकल उसकी मुस्कुराहट पर सुध बुध गवा बैठा हूं हमसफर बनाना है निगाहें टीका बैठा हूं बेकरारी दिल में रहने लगी है बहुत मुश्किल से दिल को समझा बैठा हूं
तुम्हारी आंखों में गजब का प्यार देखा है मीठी सी मुस्कान इशारों में इजहार देखा है मन आजकल इसीलिए बहुत खुश रहता है मैंने अपनी मुकद्दर बदलने का आसार देखा है
तुम ख्वाबों खयालों में रहने लगी हो मेरे हर धड़कन में बसने लगी हो महसूस हो रहा है प्यार अपने मुकद्दर में है इशारों को समझने लगी हो
तुम्हारे प्यार की सादगी से मन रूबरू हो गया है वादों के पहलू में मोहब्बत का ख्वाब शुरू हो गया है चैनो करार लूटने लगी हो खूबसूरत अदाओं को देखकर मुझमें अजब सा सुरूर हो गया है
उनके मोहब्बत का सहारा मिल गया है मझधार में फंसी कश्ती को किनारा मिल गया है अब नहीं रहती है तनहाइयां, मुझे खुशियों का फसाना मिल गया है
मोहब्बत का दर्द बड़ी मुश्किल से बर्दाश्त कर रहा हूं उसके खूबसूरत वादों का हिसाब कर रहा हूं इस मायाजाल से निकलना मुमकिन नहीं लगता आजकल खामोश रहकर अपनी जिंदगी बर्बाद कर रहा हूं
उसे भूल पाना मुमकिन नहीं है मेरे रूह में कुछ इस तरह बस गई है हर वक्त ख्वाबों खयालों में रहने लगी है सच कहूं वह जिंदगी बन गई है
ख्वाहिशों की तरह प्यार मिलने लगा है जिंदगी में खुशियों का फूल खिलने लगा है हर मंजर से रौनके मन को गुदगुदाने लगी हैं आजकल वह नसीब बनकर करीब आने लगी है
मुझे प्यार हो गया है करीब होना चाहता हूं तुम्हें पाने की बेचैनी इस कदर बढ़ गई है दूर रहकर जीना अब मुमकिन नहीं है
मोहब्बत ने मन के ख्वाहिशों में उमंग पैदा किया है आजकल जन्नत सी जिंदगी जीने लगा हूं ऐसा लगता है हर तमन्ना पूरी हो जाएगी तुम्हें अपना बनाने का रास्ता मिल गया है