अच्छे विचार एवं संघर्षों से सही मुकाम मिलेगा-Hindi shayari

अच्छे विचार एवं संघर्षों से सही मुकाम मिलेगा समाज में अच्छी पहचान मिलेगा मुश्किलों से कभी निराश मत होना मजबूत हौसलों से मंजिल प्राप्त होती है

जिनके ख्वाहिशों में सकारात्मक सोच होती है वह सफलता के शिखर पर पहुंच जाते हैं नकारात्मक सोच रखने वाले मंजिल की राहों में फिसल जाते हैं

इंसान की मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है अच्छे कर्मों का फल जरूर मिलता है उन्हें मुश्किलें ज्यादा दिन तक सताती नहीं है जो हर काम करने का हुनर रखते हैं

अब तन्हाई दूर होने लगी है मन की उदासी से निजात मिल गया है ख्वाहिशें हकीकत में बदलने लगी है मुझे खुशियों का संसार मिल गया है
Shayari
Shayari

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने