सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

सितंबर, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Hindi shayari - हिंदी शायरी

शायरी इन हिंदी  मुश्किलें तोड़ने का प्रयास करेगी मगर जिंदगी में कभी निराश मत होना मुकद्दर बदलेगी हौसला रखो सफलता थोड़ी दूर चलकर मिलेगी बस ए सोचकर उदास मत होना लव शेरो शायरी इन हिंदी  तुम्हारी बेवफाई से जिंदगी में तूफान आया है सभी खुशियों का तहस-नहस हो गया है अपनी वफा पर आंसू बहा रहा हूं पल-पल सोच रहा हूं कि ये क्या हो गया है अपनी ख्वाहिशें सिमट गई तुम्हारी बेवफाई ने तोड़ा है आजकल तन्हा तन्हा फिर रहा हूं मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है वो मुस्कुराती है किसी और के संग मैं कुछ कर नहीं सकता मेरे हालात ऐसे हैं गम बताऊं तो तोहीन होती है चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए फिरता हूं मगर रह बहुत रोती है जिसको दिल से चाहा वो मिला ही नहीं वादा करके साथ चला ही नहीं आशिकी का अनुभव बहुत ही बेकार था कोई वफादार मिला ही नहीं

2 line love shayari in Hindi

हिंदी शेरो शायरी अपनी चाहतों की फरियाद अब हम नहीं करते क्योंकि इश्क की गलियों में अब हम नहीं रहते जिंदगी में जहर घोलने लगी हो हर बातें तीखी बोलने लगी हो वो प्यार मोहब्बत कहां खो गए मेरी अहमियत पैसों से तौलने लगी हो अपनी गलतियों पर दोषी ठहराती हो प्यार करता हूं इसका नाजायज फायदा उठाती हो मेरे हुनर की कोई कद्र नहीं है और अपने आप को बहुत बड़ी प्रतिभावान बताती हो उसके पीछे भाग कर सब कुछ बर्बाद हो गया पाने की चाहत हमेशा के लिए ख्वाब हो गया हर कदम वफा करके मेरी जान निकल गई और वो कहती है बाबू मुझे भूल जाओ अब मेरा कहीं और मुकाम हो गया इश्क करना सतर्क रह के क्या पता कब वह काट के निकाल जाए सर पर चढ़ आओगे तो चढ़ जाएगी फिर बाद में मुसीबत बन जाएगी खुद को समझाया बहुत उसकी ओर न जाया करो दिल सुनता नहीं है मेरे बात को घुटने लगा हूं आजकल तन्हाई सताती है वो अपने यार के संग रंगरलियां मनाती है

लव शेरो शायरी इन हिंदी

Love shero shayari in hindi  इजहार ए मोहब्बत मेरे तरफ से हुई वो काट कर गई तो उसका क्या कसूर है क्या बताऊं यारो आशिकी में मेरा आजकल दिल कितना मजबूर है निगाहें तलाश करती रही अपने ख्वाहिशों का आशियाना मैं फिरता रहा उसके इश्क में बनके दीवाना मुझे बाद में मालूम हुआ वो लूटा रही है किसी और पर अपने हुस्न का खजाना दौलत भी मिलेगी और शोहरत भी मिलेगी अपने हुनर को पहचानो तो सही हालत मजबूरी का रोना बंद कर दो बस कुछ दिन में मुकद्दर बदल जाएगी अपनी चाहतों की फरियाद अब हम नहीं करते क्योंकि इश्क की गलियों में अब हम नहीं रहते

Love shayari | shayar Manoj Kumar

लव शेरो शायरी | शायर मनोज कुमार  मेरे ख्वाहिशों में शामिल कुछ इस तरह हो चुकी हो हर धड़कन तुम्हारे प्यार से चलती है सच्चा हमसफ़र साथ हो तो इंसान की तकदीर बहुत जल्दी बदलती है इधर-उधर की बातों में घूमाना छोड़ दो मोहब्बत है तो इधर आशिकी का नजराना छोड़ दो वरना मत तड़पाओ इसे ए दीवाना छोड़ दो इन निगाहों की साजिश में मैं फंस गया हूं मगर जिंदगी का मजा आ रहा है मुलाकात की बेकरारी रहती है अब अकेले ना मुझसे जिया जा रहा है मेरा शक यकीन में बदल गया जब वो रंगे हाथ पकड़ी गई टूटे सारे सपने सभी ख्वाहिशें बिखर गई उम्र भर का साथ का वादा करके धोखेबाज निकल गई अच्छे ख्वाब दिखा कर लूटा गया है हर किसी का वादा झूठा गया है अब तो भरोसा नहीं होता ख्वाब हकीकत में बदलेगा मेरे मासूमियत पर होशियार चालबाजों की नजर पड़ गई है मीठी-मीठी बातों के जाल में फंस गया उस हसीना को देखा तो खुद पर काबू नहीं हुआ उसके प्यार में फंस गया वो धीरे-धीरे सब कुछ लूट कर गई और मैं महंगाई की मार में फंस गया तुमसे अपनी मोहब्बत का इजहार कर पाना आसान नहीं था बड़ी हिम्मत जूटा कर आधा अधूरा ही बोल पाया हूं मगर ये सच है अभी तक राज ज...

Hindi shayari

हिंदी शायरी  यकीन कैसे करूं उसकी बात पर दिल तोड़ देती है हर मुलाकात पर यूं ही चला रहा तो लंबा काट कर जाएगी दिल से आवाज आने लगी है अब ना उसको प्यार कर मैं अजनबी उसके शहर में भटकता रहा उसने पहचान कर भी पहचानने से इनकार कर दिया जो एक पल दूर रहना गवारा समझती नहीं थी उसने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दिया

हिन्दी शायरी

Hindi shayari  परिस्थितियों एक जैसी नहीं रहती है हर इंसान का वक्त बदलता है जो सही रास्ते पर चलता है वही अपनी मंजिल तक पहुंचता है अगर यह सोचते हो की आसानी से सफलता मिल जाएगी तो संभव नहीं है इसके लिए कठोर संघर्ष करना पड़ेगा आपके हुनर से आपकी तकदीर जरूर बदलेगी Dard shayari  उसे भूलने में थोड़ा वक्त लगेगा क्योंकि वह मेरे दिलो जान पर राज करती है हालात कुछ ऐसे हो गए अलग होने के सिवा और कोई रास्ता ना था बिछड़ने का दर्द वह क्या जान जिसे कभी प्यार हुआ ही नहीं जिंदगी खत्म सी महसूस होती है जब एक दूसरे से अलग होना पड़ता है

2 line love shayari in Hindi

तुम्हारी आंखों की मस्तियों ने मुझे दीवाना कर दिया खुद मेरे दिल से बेगाना कर दिया आजकल मैंने मोहब्बत की गलियों में अपना ठिकाना कर लिया आज तुम्हें बताना पड़ेगा मुझसे प्यार कितना है मेरे बातों मेरे वादों पर एतबार कितना है मेरे दिल की हकीकत से रूबरू होकर तुम्हें जिंदगी की हर खुशी मिल जाएगी

Hindi shayari | Love shayari | shayari Sangrah

वो रात रात भर प्यार की बातें हर रोज की मुलाकातें एक झटके में न जाने कहां खो गई उम्र भर साथ देने का वादा करके सच कह रहा हूं यारो बेवफा हो गई दर्दे दिल की दवा ढूंढते रह गए वो ठोकर पर ठोकर लगती रही जिसे दिलो जान से इश्क करता रहा हर मौके पर चुना लगती रही भरोसा ना तोड़ो बिखर जाएंगे जिंदगी के सफर में उलझ जाएंगे साथ पाने की ख्वाहिश है अपने चरम पर दूर रहना पड़ा तो उजड़ जाएंगे पहली दफा इश्क होने लगा है चैन व सुकून खोने लगा है अब अकेले गुजर ना हो पाएगा ऐसा हर पल महसूस होने लगा है इस दिल की हकीकत छुपाने लगा हूं इजहार करने में बहुत कशमकश है आंखें बस उसे ही देखे जा रही हैं आजकल इशारों इशारों में प्यार जताने लगा हूं मैं होने लगा हूं दीवाना तेरी अदाओं पर मारा गया हूं न मुलाकात होती है न बात होती है इस्तीफा से कभी मिलन हो भी गया तो केवल तकरार होती है