शायरी इन हिंदी मुश्किलें तोड़ने का प्रयास करेगी मगर जिंदगी में कभी निराश मत होना मुकद्दर बदलेगी हौसला रखो सफलता थोड़ी दूर चलकर मिलेगी बस ए सोचकर उदास मत होना लव शेरो शायरी इन हिंदी तुम्हारी बेवफाई से जिंदगी में तूफान आया है सभी खुशियों का तहस-नहस हो गया है अपनी वफा पर आंसू बहा रहा हूं पल-पल सोच रहा हूं कि ये क्या हो गया है अपनी ख्वाहिशें सिमट गई तुम्हारी बेवफाई ने तोड़ा है आजकल तन्हा तन्हा फिर रहा हूं मुझे कहीं का नहीं छोड़ा है वो मुस्कुराती है किसी और के संग मैं कुछ कर नहीं सकता मेरे हालात ऐसे हैं गम बताऊं तो तोहीन होती है चेहरे पर झूठी मुस्कान लिए फिरता हूं मगर रह बहुत रोती है जिसको दिल से चाहा वो मिला ही नहीं वादा करके साथ चला ही नहीं आशिकी का अनुभव बहुत ही बेकार था कोई वफादार मिला ही नहीं
हिंदी कविता, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी (Hindi kavita, hindi shayari, shayari Sangrah)