तुम्हारी आंखों की मस्तियों ने मुझे दीवाना कर दिया खुद मेरे दिल से बेगाना कर दिया आजकल मैंने मोहब्बत की गलियों में अपना ठिकाना कर लिया
आज तुम्हें बताना पड़ेगा मुझसे प्यार कितना है मेरे बातों मेरे वादों पर एतबार कितना है मेरे दिल की हकीकत से रूबरू होकर तुम्हें जिंदगी की हर खुशी मिल जाएगी