दर्द शायरी इन हिंदी, प्यार मोहब्बत के बिना जिंदगी अधूरी है वही जब प्यार में धोखा मिले तो हर खूबसूरत मंजर भी बेकार नजर आने लगते हैं (1) कभी सोचा ना था दिल तोड़ कर निकल जाओगी खूबसूरत वादों के जाल में फंसा कर बदल जाओगी जब मैं दिलों जान से प्यार करने लगूंगा तो मेरी जान लेकर निकल जाओगी (2) यह मेरी ख़ामोशी तुम्हारी बेवफाई से है जो इस तरह इरादे बदलने लगी है तुम्हारी बेवजह की लड़ाई से है हारा हूं अपने दिल से, मेरे जिंदगी का दुख, तुम्हारी इस बेवफा मोहब्बत से है (3) लोग तंज कसते हैं और मुस्कुराते हैं अपनी तोहीन बर्दाश्त कर नहीं सकता इसीलिए अपने ग़म को हर किसी से छुपाते हैं (4) बड़ी तन्हाई है अपनों से धोखा मिला है जिस पर हद से ज्यादा भरोसा किया उससे भी ठगा गया हूं सोच समझ कर चलने की कोशिश कर रहा हूं इतना ठोकर खा गया हूं
अगर आप शेरो शायरी में शौक रखते हैं तो shayari.work वेबसाइट पर आपका स्वागत है दो लाइन लव शायरी इन हिंदी (1) तुम्हारी खुशियों के लिए हर काम करेंगे बेहद बेशुमार प्यार करेंगे मेरा पक्का वादा है तुम्हारी खुशियों में कोई कमी आए कभी ना ऐसा कोई काम करेंगे (2) इशारों इशारों में प्यार का इजहार होने लगा है उनके ऊपर खुद से भी ज्यादा एतबार होने लगा है वह हर धड़कन में समाने लगी है अब अकेले गुजारा मुश्किल होने लगा है (3) वह इस कदर चाहने लगें है हर रोज मुलाकात की फरियाद करते हैं मुझे भी एहसास होने लगा है वह बेहद प्यार करने लगे हैं (4) इन खूबसूरत अदाओं ने दीवाना किया है प्यारी सी मुस्कान से अपनी ओर खींच लेती हो आजकल जीना मुश्किल हो गया है अजब गजब की हालत हो गई है मेरे दिल का करार छीन लेती हो