Hindi shayari : मैं जब भी कलम उठाता हूं मेरी कलम की स्याही में तेरा चेहरा उतर आता है तेरे नाम की शायरी लिखता हूं आजकल, मेरे हर अल्फाज सिर्फ तुम्हारे लिए है यहां पेश है हिंदी में बेइंतेहा मोहब्बत शायरी, हर लफ्ज़ दिल को छू जाएगा।
![]() |
Hindi shayari |
1. सोचता हूं लिख दूं पूरी किताब अपनी मोहब्बत पर, मगर फिर ख्याल आता है किस अल्फ़ाज़ में तुझे पूरा लिख पाऊंगा।
2. तू मेरी चाहतों का हिसाब न कर मेरी हर सांसों की धड़कनों पर बस अब एक ही नाम बसता है।
3. अब मेरे कलम की स्याही दमदार हो चुकी है क्योंकि इसमें तेरे इश्क की मिलावट अब हद से ज्यादा बढ़ चुकी है।
4. आजकल जो शेर ग़ज़ल लिखता हूं सब तेरे नाम की लिखता हूं मेरी हर धड़कन सांसों में बस चुकी हो ये सच है मोहब्बत बेशुमार करता हूं।
5. मेरे हर हर्फ़ तेरी प्रेम कहानी है मैं शायर हो गया हूं तेरे इश्क की निशानी है जिसे लोग गजल समझ कर पसंद करते हैं ये मेरे दिल की आवाज़ मेरे चाहतों की जुबानी है।