खूबसूरती पर शायरी, दिल से निकले अल्फाज, तेरी खूबसूरती के नाम, khubsurti per jabardast shayari

खूबसूरती क्या है कोई तुम्हें एक नजर देख ले तो उसे समझ में आ जाएगा खूबसूरती सिर्फ चेहरे की चमन में नहीं है बल्कि सीरत की सादगी है उम्मीद है यह आपको khubsurti per shayari पसंद आएगी।

Khubsurti per shayari

कोई पूछे सुंदरता क्या है तेरी ओर इशारा कर दूं तो काफी है मैंने चमकते चेहरे तो बहुत देखे हैं जमाने में, मगर तेरी सीरत सादगी में कुछ अलग बात है।

तेरी खूबसूरती ही नहीं मन की गहराइयों में उतर कर सीरत सादगी भी देखा है जब से इतना ज्यादा प्यार करने लगी हो तब से बदली मेरे हाथ की रेखा है।

अगर कोई खूबसूरती का पता पूछे तो तेरी तस्वीर दिखा देता हूं तुम पूरी दुनिया हो मेरे लिए, आजकल आदत कुछ यूं लग गई है तेरे प्यार में खोकर अपने सारे गम भूल जाता हूं।

बस एक नजर जो रूह तक जाए और एक पल नजर हटाना गवारा ना लगे तो समझ लेना असली खूबसूरती के जन्नत को पा चुके हो।

और नया पुराने