दर्द भरी शायरी, आंसुओं की दास्तां, Dard shayari in Hindi

पेश है दर्द भरी शायरी, आंसुओं की दास्तां, बेस्ट दर्द भरी शायरी इन हिंदी, जहां हर अल्फाज एक अधूरी प्रेम कहानी बयां करता है आज का दौर ऐसा हो गया है सच्चा प्यार मिलना मुश्किल ही नहीं बल्कि नामुमकिन सा लगता है अधूरी प्रेम कहानी को बयां करता हुए कुछ अल्फाज शायरी का संग्रह यहां मौजूद है।

Dard bhari shayari

1. हमने भी इश्क किया था बड़ी शिद्दत से उसे चाहा था वो दौलत के प्रलोभन में आ गई उसे कोई और ले गया जिसे मैंने खुदा से दुआओं में मांगा था।

2. जो खामोशी इन आंखों में दिख रही है ये आंसू महज पानी नहीं है हजार वादे फिर अपनी मजबूरियां बात कर निकल गई  जिंदा होकर भी मैं जिंदा नहीं हूं मुझे कुछ यूं जिंदगी के सफर में फंसाकर निकल गई।

3. खुश होकर निकले थे हमसफ़र ढूंढने, नजरे मिलीं प्यार भी हुआ ठोकर खाकर लौटना पड़ा हम रह गए इश्क की गलियों में मुसाफिर की तरह।

4. क्या करें दिल माना नहीं इस बेवफा दौड़ में इश्क कर बैठे जो उम्र भर, भर ना सकेगा ऐसा खुशहाल जिंदगी में जख्म ले बैठे

और नया पुराने