दोस्ती पर शायरी (Dosti per shayari)

Dosti par Hindi shayari (हिंदी दोस्ती शायरी)


जब मेरे सच्चे दोस्त साथ होते हैं तो दिन की शुरुआत में कुछ अलग बात होती है सभी मुश्किलों का हल निकल जाता है बड़ी किस्मत से ऐसी मित्रता अपने पास होती हैं।
Dosti shayari

आजकल बिन कहे मेरे दोस्त मेरी मुश्किलों को भांप लेते हैं हौसला बढ़ाते है समस्या का हल निकलने तक साथ देते है।
Dosti shayari in Hindi


जिंदगी के सफर में कुछ लोग ऐसे मिलते हैं साथ रहते रहते अपनापन कुछ यूं पनप जाता है ऐसा लगने लगता है अब बिछड़ना गवारा नहीं है इस प्रेम को ही दोस्ती कहते हैं।
Hindi dosti shayari

मेरी दोस्ती पर शक ना करना परिस्थितियों कैसी भी हो हम साथ निभाने का तरीका जानते हैं।
और नया पुराने