हिंदी शायरी, love shayari in Hindi, दो लाइन लव शायरी, गर्लफ्रेंड शायरी
1. प्यार बनकर हर धड़कन में समाने लगी हो तुम मेरी जिंदगी का अहम हिस्सा बन चुकी हो जिसे बार-बार पढ़ने को जी चाहता है तुम मेरे जिंदगी का वो किस्सा बन चुकी हो।
2. क्या कहूं तेरी सुंदरता की तारीफ़ में शब्द कम पड़ जाते हैं हद से ज्यादा मोहब्बत हो गई है एक नजर देखते हैं तो बस देखते ही रह जाते हैं।
3. तेरी मुस्कान मिल जाए तो तबीयत सुधर जाती है सभी मुश्किलों से मुक्ति मिलने लगी है सच कहूं तुम्हारी मोहब्बत किसी औषधि से कम नहीं है।
4. जब भी याद आती है वो मिस कॉल मार देती है खुशनसीब हूं जो इतना प्यार करने वाली गर्लफ्रेंड मिली है आजकल अपनी अदाओं से जान लेती हैं।