सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

अगस्त, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love shayari in Hindi | shayari Sangrah

पहली दफा प्यार होने लगा है मन कहीं जन्नत में खोने लगा है सच कह रहा हूं तेरे दीदार में दिल हर मंजर से खुशियां पिरोने लगा है तुम्हारी आदत हो गई है अकेले में मन नहीं लगता तुम्हारी चाहता हो गई है आजकल तुम्हें पाने के जुगाड़ में हूं तू मेरी इबादत हो गई है मेरे मोहब्बत को भूल जाना आसान नहीं है तुम्हारी खुशियों के लिए अपना बहुत कुछ खोया है तुम्हें जब भी किसी मुश्किल में देखा उस वक्त मैंने अपना चैन सुकून खाया है

मेरी नज़रें तुम्हें तलाश करती हैं, लव शायरी इन हिंदी

Love shayari  मेरी नज़रें तुम्हें तलाश करती है हर पल ख्वाबों खयालों में डूबा हुआ हूं हर धड़कन बेहद प्यार करती है अब तो ए पक्का हो चुका है अकेले गुजारा हो नहीं सकता

दो लाइन लव शायरी इन हिंदी

2 line love shayari in Hindi हम दोनों में बेहद बेइंतेहा प्यार है एक दूजे के बिना रह नहीं सकते आजकल हालात कुछ यूं हो गए हैं इन्हें शब्दों में बयां कर नहीं सकते

Shero shayari | Hindi shayari

अपनी किस्मत आजमाने लगा हूं नजर से नजर मिलाने लगा हूं हो सकता है अब पिघल जाए वो उसकी मुस्कुराहट से आहट मिलने लगी है वो हल पूछेगी तो बता देना आज भी वैसा ही हूं जैसा पहले रहा करता था बदल गई वो मेरा कुछ नहीं बदला वफा आज भी है जैसा पहले रहा करता था वो चकमा पढ़ा के निकल जाएगी वादा करके बदल जाएगी अभी इतना खुश होने की जरूरत नहीं है जिस दिन तुमसे कोई अच्छा मिला संभावना ज्यादा है साथ छोड़कर निकल जाएगी वह अपना हर काम निकाल लेती है किसी न किसी बहाने से बस फुर्सत नहीं है उसको मुलाकात करने की इस दीवाने से प्यार मोहब्बत के झांसे में ना आना पछताओगे किसी गलत शख्स के चक्कर में आ गए तो ठोकर खाओगे अब तक खुशियों में हर लम्हा गुजारा है इतनी तकलीफ कहां झेल पाओगे आंख मिचौली का खेल लगातार चल रहा है हम दोनों में प्यार पल रहा है इजहार की कसम का सर चढ़ गई है आजकल मुलाकात को मन बेकरार रह रहा है तुम्हारी बेवफाई पलके भिगोने लगी है मोहब्बत के सारे असार खतम हो गए हैं जो लगी रहती थी हर पल प्यार जताने में सोचता हूं उसके कसमे वादे कहां खो गए हैं

Love shayari in Hindi | shero shayari images

Hindi shayari pictures