अपनी किस्मत आजमाने लगा हूं नजर से नजर मिलाने लगा हूं हो सकता है अब पिघल जाए वो उसकी मुस्कुराहट से आहट मिलने लगी है
वो हल पूछेगी तो बता देना आज भी वैसा ही हूं जैसा पहले रहा करता था बदल गई वो मेरा कुछ नहीं बदला वफा आज भी है जैसा पहले रहा करता था
वो चकमा पढ़ा के निकल जाएगी वादा करके बदल जाएगी अभी इतना खुश होने की जरूरत नहीं है जिस दिन तुमसे कोई अच्छा मिला संभावना ज्यादा है साथ छोड़कर निकल जाएगी
वह अपना हर काम निकाल लेती है किसी न किसी बहाने से बस फुर्सत नहीं है उसको मुलाकात करने की इस दीवाने से
प्यार मोहब्बत के झांसे में ना आना पछताओगे किसी गलत शख्स के चक्कर में आ गए तो ठोकर खाओगे अब तक खुशियों में हर लम्हा गुजारा है इतनी तकलीफ कहां झेल पाओगे
आंख मिचौली का खेल लगातार चल रहा है हम दोनों में प्यार पल रहा है इजहार की कसम का सर चढ़ गई है आजकल मुलाकात को मन बेकरार रह रहा है
तुम्हारी बेवफाई पलके भिगोने लगी है मोहब्बत के सारे असार खतम हो गए हैं जो लगी रहती थी हर पल प्यार जताने में सोचता हूं उसके कसमे वादे कहां खो गए हैं