सीधे मुख्य सामग्री पर जाएं

संदेश

जुलाई, 2024 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

Love line love in Hindi

Hindi shayari   जो पहले पता होता तुम्हारी मोहब्बत इतना रुलाएगी दिल लगाने की गुस्ताखी नहीं करते सोचती हो ए रिश्ता आसानी से टूट जाएगा तो संभव नहीं है क्योंकि इतना प्यार कम नहीं करते छोटी-छोटी बातों में रूठ जाया करती हो आजकल मुझको हद से ज्यादा सतया करती हो दीदार में खोया रहता हूं प्यार का एहसास जगाया करती हो गुस्सा, तुम्हारा फलक तक चढ़ा है एक नजर देख लेना भी गवारा समझती नहीं हो जान कह कर पहले बुलाया कर दी थी क्या अब मुझे प्यार करती नहीं हो जब से तेरी गलियों में आना जाना हुआ है तब से ए मेरा दिल दीवाना हुआ है

Love shayari images

लव शायरी इन हिंदी 

हिंदी शायरी ! शायरी संग्रह

Hindi mein shayari Sangrah ! Hindi love shayari  तेरी इश्क में बदनाम 1- पूरा मोहल्ला तेरी इश्क में बदनाम हो गया कुछ ने अपनी आदत सुधार ली कुछ के हाथों में जाम हो गया मैं तकदीर वाला हूं जो मेरा काम हो गया अदाओं से कहर ढा रही हो 2- अपनी अदाओं से कहर ढा रही हो मेरे जिंदगी में कयामत ला रही हो बिना दीदार के वक्त गुजारना मुश्किल हो गया है आजकल अपने हुस्न की बारिश में, मुझे भींगा रही हो आशिकी पर शक करना 3- मेरे आशिक पर शक करना छोड़ दो दिलो जान से मोहब्बत करने लगा हूं तुम बेखबर हो इस हकीकत से हर वक्त ख्वाबों ख्यालों में रहने लगा हूं इस चोरी चोरी मोहब्बत को 4- इस चोरी-चोरी मोहब्बत को थोड़ा खुलेआम होने दो मुझे आशिकी में बदनाम होने दो मत रोको मैं दीवाना हो गया हूं बस मेरा काम होने दो खुशियों में पल-पल 5- तेरी मोहब्बत रास आने लगी है खुशियों में पल-पल जीने लगा हूं इशारों इशारों में इश्क की खुमारी परवान चढ़ने लगी है मैं आशिक का जाम पीने लगा हू तेरी उल्टी-सीधी हरकतें 6- तेरी उल्टी-सीधी हरकतें मुझे बदनाम करके छोड़ेंगी चोरी-चोरी आंखें चार हो रही हैं खुलेआम करके छोड़ेगी हम दोनों के बीच क्या चल ...

वायरल ! हिंदी लव शायरी

Hindi love shayari viral | Hindi shayari तेरी यादें   1- तेरी यादें, तेरी बातें यह जो  मोहब्बत के फसाने हैं इन्हीं खूबसूरत अदाओं के दीवाने हैं मुझ में हर पल शामिल हुई जा रही हो हमसफर बन के ही गुज़ारा संभव है अब इस बात को माने है साथ निभाने की फितरत 2- तेरी साथ निभाने की फितरत पसंद आई है अब अपनी किस्मत रंग लाई है खुशियों में हर पल वक्त कटने लगा है अभी मोहब्बत कि यह पहली अंगड़ाई है तेरी एक मुस्कान 3- तेरी एक मुस्कान ने दीवाना कर दिया खुद मेरे दिल से, मुझे बेगाना कर दिया आजकल ख्वाबों ख्यालों में इश्क का आशियां ढूंढता हूं अपने सुकून और खुशियों का ठिकाना ढूंढता हूं सच्ची मोहब्बत 4- यह सच्ची मोहब्बत है कोई दिखावा नहीं है जो स्वार्थ सिद्ध होने के बाद अलगाव हो जाएगा सिर्फ तेरे प्यार में 5- सिर्फ तेरे प्यार में जिंदगी गुज़ारूंगा किसी पराई नारी पर नजर नहीं डालूंगा तुम्हें अपना जीवन साथी बनाके दुनिया से अलविदा कह जाऊंगा

वायरल ! इश्क का पैगाम शायरी

Ishq ka paigam shayari |viral love shayari प्यार का एहसास 1- प्यार का एहसास होने लगा है जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़ने लगा है तेरी अदाओं का दबदबा कुछ यूं कायम हो गया है अब हर मंजर से प्यार बरसने लगा है प्रेम कहानी में एक नया पैगाम 2- अपनी प्रेम कहानी में एक नया पैगाम लिखना है इसका एहसास हो गया है तुम जिंदगी का सकून हो प्यार बनके हर धड़कन में रहती हो उम्र भर साथ चलना है दिल बेचैन होता है 3- दूर रहती हो तो दिल बेचैन होता है पास रहती हो तो सुकून रहता है मेरी जानेमन तुम्हारी मुस्कुराहट से जिंदगी में खुशियों का फूल खिलता है इश्क का पैगाम 4- ख्वाबों खयालों में इश्क का पैगाम लिखने लगा हूं अपनी चाहतों का इजहार और तेरे हां कहने के इंतजार की बेकरारी है नींद चैन करार सब खो गया है आजकल मुझ पर तेरा प्यार भारी है मुस्कुराहट पर फिदा  5- तेरी मुस्कुराहट पर फिदा हो गया हूं आजकल खुद से जुदा हो गया हूं साथ पाने की तमन्ना सर चढ़ गई है भरोसा नहीं हो रहा है क्या से क्या हो गया हूं

मिलने का कोई उपाय लगाओ तो सही, love shayari in Hindi

हिंदी शायरी  / love story shayari | love shayari मुलाकात करने का बहाना - Love shayari  1- मिलने का कोई उपाय लगाओ तो सही, सारी मजबूरी को तोड़ दो मुलाकात करने का बहाना कोई बनाओं तो सही, पहचान जाओगी कितना मोहब्बत करता हूं करीब आओ तो सही इशारों इशारों में इजहार - Love shayari  2- इशारों इशारों में इज़हार हो रहा है आजकल आंखों ही आंखों में प्यार हो रहा है दीदार का कोई लम्हा छूटता नहीं है दोनों तरफ से इश्क परवन चढ़ रहा है