Hindi shayari जो पहले पता होता तुम्हारी मोहब्बत इतना रुलाएगी दिल लगाने की गुस्ताखी नहीं करते सोचती हो ए रिश्ता आसानी से टूट जाएगा तो संभव नहीं है क्योंकि इतना प्यार कम नहीं करते छोटी-छोटी बातों में रूठ जाया करती हो आजकल मुझको हद से ज्यादा सतया करती हो दीदार में खोया रहता हूं प्यार का एहसास जगाया करती हो गुस्सा, तुम्हारा फलक तक चढ़ा है एक नजर देख लेना भी गवारा समझती नहीं हो जान कह कर पहले बुलाया कर दी थी क्या अब मुझे प्यार करती नहीं हो जब से तेरी गलियों में आना जाना हुआ है तब से ए मेरा दिल दीवाना हुआ है
हिंदी कविता, हिंदी शायरी, शायरी संग्रह, लव शायरी (Hindi kavita, hindi shayari, shayari Sangrah)