Ishq ka paigam shayari |viral love shayari
![]() |
Ishq paigam shayari |
प्यार का एहसास
1- प्यार का एहसास होने लगा है जिंदगी में खुशियों का रंग चढ़ने लगा है तेरी अदाओं का दबदबा कुछ यूं कायम हो गया है अब हर मंजर से प्यार बरसने लगा है
प्रेम कहानी में एक नया पैगाम
2- अपनी प्रेम कहानी में एक नया पैगाम लिखना है इसका एहसास हो गया है तुम जिंदगी का सकून हो प्यार बनके हर धड़कन में रहती हो उम्र भर साथ चलना है
दिल बेचैन होता है
3- दूर रहती हो तो दिल बेचैन होता है पास रहती हो तो सुकून रहता है मेरी जानेमन तुम्हारी मुस्कुराहट से जिंदगी में खुशियों का फूल खिलता है
इश्क का पैगाम
4- ख्वाबों खयालों में इश्क का पैगाम लिखने लगा हूं अपनी चाहतों का इजहार और तेरे हां कहने के इंतजार की बेकरारी है नींद चैन करार सब खो गया है आजकल मुझ पर तेरा प्यार भारी है
मुस्कुराहट पर फिदा
5- तेरी मुस्कुराहट पर फिदा हो गया हूं आजकल खुद से जुदा हो गया हूं साथ पाने की तमन्ना सर चढ़ गई है भरोसा नहीं हो रहा है क्या से क्या हो गया हूं
Ishq paigam shayari images.
![]() |
इश्क पैगाम शायरी |
![]() |
Love shayari Ishq ka paigam |
अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।
एक टिप्पणी भेजें