वायरल ! हिंदी लव शायरी, Viral Hindi Love Shayari

Hindi love shayari viral | Hindi shayari
Love shayari 

तेरी यादें 
1- तेरी यादें, तेरी बातें यह जो  मोहब्बत के फसाने हैं इन्हीं खूबसूरत अदाओं के दीवाने हैं मुझ में हर पल शामिल हुई जा रही हो हमसफर बन के ही गुज़ारा संभव है अब इस बात को माने है
साथ निभाने की फितरत
2- तेरी साथ निभाने की फितरत पसंद आई है अब अपनी किस्मत रंग लाई है खुशियों में हर पल वक्त कटने लगा है अभी मोहब्बत कि यह पहली अंगड़ाई है
तेरी एक मुस्कान
3- तेरी एक मुस्कान ने दीवाना कर दिया खुद मेरे दिल से, मुझे बेगाना कर दिया आजकल ख्वाबों ख्यालों में इश्क का आशियां ढूंढता हूं अपने सुकून और खुशियों का ठिकाना ढूंढता हूं
सच्ची मोहब्बत
4- यह सच्ची मोहब्बत है कोई दिखावा नहीं है जो स्वार्थ सिद्ध होने के बाद अलगाव हो जाएगा
सिर्फ तेरे प्यार में
5- सिर्फ तेरे प्यार में जिंदगी गुज़ारूंगा किसी पराई नारी पर नजर नहीं डालूंगा तुम्हें अपना जीवन साथी बनाके दुनिया से अलविदा कह जाऊंगा

WhatsApp, Facebook, Instagram Love shayari images.

Love shayari 

Love shayari 
शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने