Hindi mein shayari Sangrah ! Hindi love shayari
तेरी इश्क में बदनाम
1- पूरा मोहल्ला तेरी इश्क में बदनाम हो गया कुछ ने अपनी आदत सुधार ली कुछ के हाथों में जाम हो गया मैं तकदीर वाला हूं जो मेरा काम हो गया
अदाओं से कहर ढा रही हो
2- अपनी अदाओं से कहर ढा रही हो मेरे जिंदगी में कयामत ला रही हो बिना दीदार के वक्त गुजारना मुश्किल हो गया है आजकल अपने हुस्न की बारिश में, मुझे भींगा रही हो
आशिकी पर शक करना
3- मेरे आशिक पर शक करना छोड़ दो दिलो जान से मोहब्बत करने लगा हूं तुम बेखबर हो इस हकीकत से हर वक्त ख्वाबों ख्यालों में रहने लगा हूं
इस चोरी चोरी मोहब्बत को
4- इस चोरी-चोरी मोहब्बत को थोड़ा खुलेआम होने दो मुझे आशिकी में बदनाम होने दो मत रोको मैं दीवाना हो गया हूं बस मेरा काम होने दो
खुशियों में पल-पल
5- तेरी मोहब्बत रास आने लगी है खुशियों में पल-पल जीने लगा हूं इशारों इशारों में इश्क की खुमारी परवान चढ़ने लगी है मैं आशिक का जाम पीने लगा हू
तेरी उल्टी-सीधी हरकतें
6- तेरी उल्टी-सीधी हरकतें मुझे बदनाम करके छोड़ेंगी चोरी-चोरी आंखें चार हो रही हैं खुलेआम करके छोड़ेगी हम दोनों के बीच क्या चल रहा है पूरा सरेआम करके छोड़ेगी