1. उसकी बेवफाई का जख्म कभी न भर सकेगा इस आंसुओं के दर्द से कभी ना उभर सकूंगा वो मुस्कुरा रही है किसी और की बाहों में, मैं अपनी बर्बादी का तमाशा देखने के अलावा कुछ ना कर सकूंगा
2. वो मोहब्बत भी करती है, और नफरत भी करती है। उसके दिल के दो चेहरे हैं, वो जरूर के हिसाब से बदलती है।
3. मैं खुशियों की तलाश में रह गया, हर कदम मिल रही, मुश्किलों से डर गया। जिंदगी ने जो दिया, उसे समझ नहीं पाया, और जो ना मिला, उसकी ख्वाहिशों में उलझ गया।
4. मैं सच्चे दिल से चाहा था, वो मेरे संग वक्त बिताने आई थी। मैं हर रोज पल पल टूटता रहा, वो मेरी भावनाओं से छेड़छाड़ करने आई थी।
5. मैंने दिल से मोहब्बत किया, मेरे प्यार को खेल समझती रही। चुपचाप हर दर्द सहता रहा, यही वजह है, मेरे सब्र को मजाक समझती रही।
एक टिप्पणी भेजें