![]() |
| Love shayari |
1. अगर मेरी नियत बदल जाएगी, तेरे इश्क का भूत उतर जाएगा। तेरी उल्टी गिनती शुरू हो जाएगी, जिस दिन मैं नजरअंदाज करने लगूंगा। तेरी हवा हेकड़ी बिखर जाएगी, और तेरे पास पछताने के अलावा कोई रास्ता नहीं होगा।
2. सीधी बात कहते हैं, चापलूसी हम नहीं करते, सच्चे इंसान है साहब, दिखावा हम नहीं करते। जो दिल में होता है, वही चेहरे पर होता है, झूठ और फरेब का तमाशा हम नहीं करते।
3. इशारों-इशारों में प्यार होने लगा है, वो बिन बात किए दिल का राज पढ़ने लगी है। लग रहा है, अब तो दीवाना बना के मानेंगी, मेरी हर धड़कन की आवाज़ पर, उसकी मुस्कान का राज हो चुका हैं।
4. तुम अच्छी लगने लगी हो, मुझे कुछ कहना है। अपने दिल में जगह दें दो, मुझे यहां उम्र भर रहना है।
5. मेरी चाहतों की गलियों में सुनामी आ गई, जब पता चला, वो मेरे साथ बेवफाई कर रही है। अभी जिंदा हूं, मरा नहीं हूं, मगर मेरा जनाजा उठाने की तैयारी कर रही है।
6. देखना चाहता हूं, तेरी बेवफाई की हद कहां तक है। मेरे प्यार को तू भी तरसे, मैं क्या चीज हूं, तू समझे, मेरी ज़िद यहां तक है।
7. तेरी हर अदा को पढ़ने की कोशिश कर रहा हूं, तू बेखबर है। मैं, तुमसे मोहब्बत कर रहा हूं।
8. मैं मनाऊंगा, तुम्हें उस हद तक जाकर, जिस हद तक आज तक कोई गया नहीं है। सिमट जाए, मोहब्बत कुछ पल के शिकवे गिले शिकायतों में, इतनी कमजोर अपनी वफा नहीं है। जो दिया है, जो किया है, सुधारने का डोज है, कोई सजा नहीं है, सिमट जाए, मोहब्बत कुछ पल के शिकवे गिले शिकायतों में, इतनी कमजोर अपनी वफा नहीं है।
9. तमन्ना है, तेरे प्यार की, दिल की आरजू परवान चढ़ चुकी है। ख्वाहिशों का इजहार कैसे करूं, जुबा ने शर्म की चादर ओढ़ रखी है, नजरे सब कुछ कह रही हैं। लफ्जों का फिसलना बाकी है, काश बिन कहे, तू दिल की आवाज समझ जाए, तो मेरी चाहतों को खुशियों का मुकाम मिल जाए।

एक टिप्पणी भेजें