शेरो शायरी इन हिंदी | Hindi shayari collection

1. दिल खो गया है प्यार में, हर लम्हा उनके दीदार में, मगर हम दोनों के दरमियान फैसले हैं। तमन्ना पूरी होगी, हम डूबे हैं, इंतजार में।

2. वादे वही है इरादे वही है पर दिल में अब वो खिलखिलाहट नहीं है तुम्हारी हरकतों ने ऐसा बदला मुझे अब मोहब्बत की वो ख्वाहिश नहीं है

3. मैं तुमसे मोहब्बत करूं या तुम्हें अपनी आदत बना लूं हर रोज मेरे दिल के करीब रहो तुम कहो तो खुद में तुम्हें समा लूं 

4. जो लोग आज बदलाव का दिखावा कर रहे हैं, उनका चेहरा उतरेगा। परत दर परत, धीरे-धीरे हर राज बेनकाब हो जाएगा। 

5. समय खराब हो तो लोग साथ छोड़ देते हैं चेहरों पर नकाब है लोगों के दिल में धूल है हमने भी किताबों की तरह पढ़ा जमाने को जरूरत खत्म होते ही लोग पहचान भूल जाते हैं

6. कब तक अनजान मेरी मोहब्बत से फिरती रहोगी एक दिन मेरी धड़कनों की आवाज पहचान ही लोगी लफ्जों से नहीं एहसासों से रिश्ता बनता है मुझे हक है तुम्हें चाहने का इजहार करने की बेकरारी है अब दिल कहां से संभलता है

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने