1. मोहब्बत किया है, तो नखरे उठाऊंगा, तुम बिन अकेले जिंदा ना रह पाऊंगा। धीरे-धीरे तुम मेरी जान बन चुकी हो, दूर होना पड़ा तो मर जाऊंगा।
2. बहकी बहकी बातें करना छोड़ दो, मैं जिंदगी के सफर में अकेला हूं। अकेले मन लगता नहीं है, मुझे एक सच्चा हमसफर चाहिए।
3. उसे जाना होगा, वो चली जाएगी, समझ नहीं पाओगे, खता किया क्या है। लड़ेगी, झगड़ेगी, हैरान रह जाओगे, इसको हुआ क्या है।
एक टिप्पणी भेजें