1. जिसे अपना बनाने के लिए हर हद पार कर दिया, उसने बेवफाई का सरहद पार कर दिया। उम्मीद न थी, वफा का शीला ऐसा मिलेगा, वो हर कमजोरी से वाकिफ थी, जान बचाना मुश्किल हो गया, उसने मेरी ऐसी कमजोर नस पर वार कर दिया।
2. अगर दिल तोड़ ही जाना था, तो दिल लगाने की जरूरत क्या थी। मैं हैरान हूं, उन बातों से जहां प्यार बरसता था, जब बेवफाई का गहरा घाव दे गई, तो उसपर मरहम लगाकर जाने की जरूरत क्या थी।
एक टिप्पणी भेजें