इश्क का सफर - दिल को छू लेने वाली रोमांटिक शायरी

तमन्नाओं का सफर

1. तमन्ना पूरी होगी, प्यार मिलेगा, मनाओगे, धीरे-धीरे मान जाएगी। तुम्हारा स्वभाव कैसा है, जब हर हकीकत पहचान जाएगी।

इश्क का एहसास

2. इश्क करने का तरीका आ गया है, मुझ पर इश्क का खुमार छा गया है। यू बहाने बनाकर निकलना छोड़ दो, तुम क्या चाहती हो, मुझे बखूबी समझ आ गया है।

तेरे बिना अधूरा मैं 

3. तुम्हारा प्यार, जहां तक है, मेरी नजर वही तक है, तुम्हारे बिना हर नजारे बेकार है। तुम जान बन चुकी है, तुम जहां तक हो, मेरी चाहतों का सफ़र वही तक है।

तेरी बातों का जादू

4. तेरी मीठी-मीठी बातें, दिल को छू जाती है। जब तुम सामने होती हो, मेरी निगाहें, तेरे दीदार में खो जाती हैं।

0 टिप्पणियाँ

एक टिप्पणी भेजें

Post a Comment (0)

और नया पुराने