मुस्कुराने की वजह तुम हों
1. तुम मुस्कुराने की वजह हों, अपने दिल में थोड़ी सी जगह दो। पूरे दिल पर कब्जा करने का हुनर मुझमें है, बस मेरी तरफ अपनी नजर फेर दो।
हमसफर बनने का इरादा
2. मेरा हर ख्वाब हकीकत में बदल सकता है, तुम्हें हमसफर बनाकर उम्र भर साथ चलने का इरादा है। अकेले जिंदगी गुजराना मुश्किल है, तुमसे इतना प्यार ज्यादा है।
एक टिप्पणी भेजें