1. वो धोखा देकर जा रही हैं, जो उम्मीद ना थी, वो कहर बरसा रही है। उसकी खुशियों के लिए तो अपनी जिंदगी सौंप दी, वो हर पल जान लेने का सितम ढा रही है।
2. मुझे बहुत तकलीफ़ होती है, जब मेरी दिलरुबा किसी और के करीब होती है। जब मना करता हूं, ऐसे काम ना कर, तो मुझपर भूखी शेरनी की तरह टूट पड़ती है।
एक टिप्पणी भेजें