कभी-कभी दिल में प्यार बहुत आता है और चाहत होती है अपने दिल का हाल शायराना अंदाज में बयां किया जाए तो ये रही top 5 romantic shayari जो आपके दिल के बात आपके पार्टनर तक पहुंचा देगी।
1. मेरी हर दुआ में शामिल रहती हो ऐसा हो नहीं सकता कि तुम्हारा जिक्र न हो जान बन चुकी हो अकेले जिंदगी कहां है बोलो कैसे तुम्हारी फिक्र न हो।
2. सच कह रहा हूं सिर्फ तुम मेरी मोहब्बत नहीं हो अब मेरी आदतों मे शुमार हो चुकी हो तुम बिन अपना वजूद कुछ भी नहीं है क्योंकि तुम मेरी पहचान बन चुकी हो।
3. वक्त बदले मौसम बदले बदल जाए सारे नजारे, अभी बेखबर हो इस हकीकत से हम बैठे हैं तुम्हारे सहारे।
4. आजकल लोग पूछते हैं मेरे चेहरे पर ये कैसा नूर है अब उन्हें कौन समझाए ये सब तेरे इश्क का सुरूर हैं।
5. मेरे हर ख्याल में तुम हो मेरी हर बात में तुम हो ये जो अपनी जिंदगी है इसकी पूरी कायनात तुम हो।
अगर शायरी पसंद आई हो तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें
एक टिप्पणी भेजें