मोहब्बत की गलियों में अक्सर झूठे वादे होते रहते हैं बेवफा इश्क में टूटे दिल को समझना इतना आसान नहीं होता अगर जिंदगी जहर है तो इसे मजबूरी में पीना ही पड़ेगा
यहां पेश है दिल तोड़ने वाली शायरी, Bewafa Ishq
1. अब तो कुछ टूटी कुछ बिखरीं हुई यादें हैं और जिंदगी में तन्हाई है मुझे हर मंजर से डसती हुई तेरी बेवफ़ाई है।
2. मैंने सुना है तुम्हारी कोई और भी दुनिया है तुमको मेरी याद तक नहीं आती और हम वो शख्स हैं जो तुम्हारी इस कदर बेवफाई को इश्क समझ कर रोते हैं।
3. इश्क की वो गलियां वीरान हो गई जहां पहले खुशियों के फ़ूल खिला करते थे कसमे वादों का कोई मोल नहीं रह गया है घुल चुका है जिंदगी में बेवफाई का ज़हर।
4. मेरे वफा में क्या कमी रह गई बताना चाहिए था यू बेवजह नहीं रुख मोड़ कर जाना चाहिए था अगर साथ निभाने में इतनी बड़ी समस्या थी तो फिर नहीं दिल लगाना चाहिए था।
5. बड़े शौक से बनाया था यह सच्ची मोहब्बत का आशियाना अपनी जिंदगी दिल के हर कोने पर तुम्हारा नाम लिख चुका था खबर ये न थी की तुम ही एक दिन इसे अपने हाथों से तोड़ डालोगी मेरे ख्वाबों का आशियाना।
एक टिप्पणी भेजें